दो भाईयो ने झांसा देकर युवक से ठगे 15 लाख रुपए,लखनऊ के महानगर क्षेत्र का मामला
लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में एक ठगी एक ठगी का मामला सामने आया हैै। बताया जा रहा है कि, अस्पताल में पार्टनर बनाने का झांसा देकर दो भाइयों ने युवक से 15 लाख रुपए की ठगी की गई। बताया जा रहा है कि, पीड़ित से अस्पताल खोलने के एवज में पैसे दिए थे। लेकिन जब बहुत समय बीतने के बाद अस्पताल नही खुला,तब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे।
lucknow
3:03 PM, Oct 24, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में एक ठगी एक ठगी का मामला सामने आया हैै। बताया जा रहा है कि, अस्पताल में पार्टनर बनाने का झांसा देकर दो भाइयों ने युवक से 15 लाख रुपए की ठगी की गई। बताया जा रहा है कि, पीड़ित से अस्पताल खोलने के एवज में पैसे दिए थे। लेकिन जब बहुत समय बीतने के बाद अस्पताल नही खुला,तब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे। जिसको लेकर दो भाईयो ने पीडित को मना कर दिया। पीडित के विरोध करने पर उसको रोड एक्सीडेंट में जान से मारने की धमकी दी गई।
अस्पताल खोलने के नाम पर ठगी
नितिन रस्तोगी ने बताया कि, कुछ साल पहले कारोबार के सिलसिले में उनकी पहचान महानगर के विज्ञानपुरी निवासी तरुण अग्रवाल से हुई थी। तरुण ने बताया कि उसका भाई डॉ. वरुण बाराबंकी के हैदरगढ़ में अस्पताल खोलने जा रहा है। उसने नितिन को भी निवेश कर पार्टनर बनने का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव के बारे में सोचकर पीडित ने पैसे लगाए। लेकिन उनको क्या पता था कि,यह दो भाई फ्रॉड निकलेंगे।
पीडित ने दर्ज करवाया मुकदमा
घटना को लेकर पीडित ने अपने साथ हुए फ्रॉड के खिलाफ महानगर थाने में जाकर दो भाईयो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीडित ने पुलिस से न्याय की गुहार के साथ सख्ती से कार्यवाही करने की मांग की है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा किया और मामले की जांच में जुटी हुई है।

