हजरतगंज क्षेत्र में पंजाब ऑटो लखनऊ में कार्यरत अमित पर दो दंबगो ने किया जानलेवा हमला, झूठे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी
खनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में दंबगो ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया।दबंगो के हौसले दिन — प्रतिदिन बढते ही जा रहे है।दंबगो को पुलिस को कोई डर ही नही बचा हैं । तभी तो दिनदहाड़े गुंडागर्दी करने के मामलो का आना तेजी से जारी हैं। बताया जा रहा है कि,दो युवकों के द्वारा एक युवक पर हमला किया गया। हमले के दौरान पीडित को बहुत ही गंभीर चोटे आयी हुई है।
lucknow
11:52 AM, Oct 6, 2025
Share:


जाब ऑटो लखनऊ में कार्यरत अमित पर दो दंबगो ने किया जानलेवा हमला सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में दंबगो ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया।दबंगो के हौसले दिन — प्रतिदिन बढते ही जा रहे है।दंबगो को पुलिस को कोई डर ही नही बचा हैं । तभी तो दिनदहाड़े गुंडागर्दी करने के मामलो का आना तेजी से जारी हैं। बताया जा रहा है कि,दो युवकों के द्वारा एक युवक पर हमला किया गया। हमले के दौरान पीडित को बहुत ही गंभीर चोटे आयी हुई है।
पीडित ने बताई आपबीती
पीडित युवक की पहचान अमित निवासी लोधपुरवा बरफखाना थाना ठाकुरगंज, पंजाब ऑटो लखनऊ में कार्यरत के रूप में हुई हैं। अमित ने बताया कि,शाम करीब 4:30 बजे जब वो अपने कार्यस्थल के पास खड़ा था। तभी संस्कार शुक्ला निवासी झब्बन की बगिया और उसका साथी आर्यन पंडित निवासी निकट दौलत देवी इंटर कॉलेज, झब्बन की बगिया मौके पर पहुंचे और अमित को माँ-बहन की गालियाँ देते हुए लात-घूसों व लोहे के कड़े से बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद अमित को छोडकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
हमले में पीडित के सिर पर आई गंभीर चोट
दंबगो के द्वारा हमले में अमित के सिर पर गंभीर चोट आई। अमित का आरोप है कि, आर्यन पंडित ने काले रंग का असलहा दिखाकर डराने-धमकाने की कोशिश की। जिससे वह मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। लेकिन घायल अमित किसी तरह सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां पर डाक्टारो के द्वारा उसका इलाज किया। इलाज होने के बाद जब अमित तोडी ठीक हालत में हुआ। तब वो अपने घर पहुंचा।दोनों आरोपी ने अमित को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसे झूठे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है। जिसकी वजह से अमित न्याय की गुहार लगाकर अपने साथ हुई घटना के खिलाफ कार्यवाही करने की उम्मीद कर रहा हैं।