Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/two people died in a dumper accident family members are holding two bodies 50 lakh demand for a government job

डंपर से हुए हादसे में दो लोगों की मौत,परिजन दो शव रखकर कर रहे प्रदर्शन,50 लाख,एक सरकारी नौकरी देने की मांग

लखनऊ के चौक क्षेत्र में कल बुधवार को बीती रात डंपर से हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको लेकर गुरूवार को मृतक के परिजन हैदरगंज चौराहे पर दोनो के शव रखकर कर प्रदर्शन रहे है। परिजनो के द्वारा जामकर बवाल मचाया जा रहा है। रोड पर शव को रख कर परिजनो के द्वारा बहुत ही ज्यादा हंगामा किया जा रहा है। जिसको लेकर सडक बुरी तरह से जाम हो गई है।

lucknow

5:09 PM, Oct 2, 2025

Share:


डंपर से हुए हादसे में दो लोगों की मौत,परिजन दो शव रखकर कर रहे  प्रदर्शन,50 लाख,एक सरकारी नौकरी देने की मांग
logo

परिजनो के द्वारा दो शव को रखकर खूब हंगामा किया जा रहा सौ 0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के चौक क्षेत्र में कल बुधवार को बीती रात डंपर से हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको लेकर गुरूवार को मृतक के परिजन हैदरगंज चौराहे पर दोनो के शव रखकर कर प्रदर्शन रहे है। परिजनो के द्वारा जामकर बवाल मचाया जा रहा है। रोड पर शव को रख कर परिजनो के द्वारा बहुत ही ज्यादा हंगामा किया जा रहा है। जिसको लेकर सडक बुरी तरह से जाम हो गई है। इस घटना को लेकर लोगो के बीच बहुत ही तेजी से चर्चा हो रही है।

Img

 हादसे में दो लोगो की मौत को लेकर हंगामा सौ 0  RExpress भारत 

परिजनो के द्वारा किया जा रहा खूब हंगामा

घटना को लेकर परिजनो के द्वारा सडक पर हंगामा करने को लेकर मौके पर एसीपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद हुई। पुलिस के द्वारा परिजनो समझने की बहुत कोशिश की जा र​ही है। मगर परिजन किसी की भी कोई बात सुनने को तैयार ही नही है। जिसकी वजह से पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया है। लोगो की लंबी भीड लगी हुई है। इस मामले को लेकर परिजनो के द्वारा जोरदार प्रदर्शन जारी है। अभी फिलहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी हुई है।

Img

 प्रशासन से परिजनो द्वारा मुवाजे की मांग सौ 0 RExpress भारत 

प्रशासन से न्याय की गुहार के साथ 50 लाख एक सरकारी नौकरी देने की मांग

मृतक के परिजनो के द्वारा बताया जा रहा है कि,दोनो की मौता को लेकर कार्यवाही की जानी चहिए। क्योकि,जिसमे भी उनके घरो के चिराग को बुझाया है। उनको उनके किए की सजा मिल सके। इसके अलावा,प्रशासन के द्वारा परिवार को 50 लाख रूपए और सरकारी नौकरी देने की मांग को रखा गया है। परिजनो का साफ — साफ कहना है कि,जब तक उनकी यह सब मांगे पूरी नही होती है। तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.