डंपर से हुए हादसे में दो लोगों की मौत,परिजन दो शव रखकर कर रहे प्रदर्शन,50 लाख,एक सरकारी नौकरी देने की मांग
लखनऊ के चौक क्षेत्र में कल बुधवार को बीती रात डंपर से हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको लेकर गुरूवार को मृतक के परिजन हैदरगंज चौराहे पर दोनो के शव रखकर कर प्रदर्शन रहे है। परिजनो के द्वारा जामकर बवाल मचाया जा रहा है। रोड पर शव को रख कर परिजनो के द्वारा बहुत ही ज्यादा हंगामा किया जा रहा है। जिसको लेकर सडक बुरी तरह से जाम हो गई है।
lucknow
5:09 PM, Oct 2, 2025
Share:


परिजनो के द्वारा दो शव को रखकर खूब हंगामा किया जा रहा सौ 0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के चौक क्षेत्र में कल बुधवार को बीती रात डंपर से हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको लेकर गुरूवार को मृतक के परिजन हैदरगंज चौराहे पर दोनो के शव रखकर कर प्रदर्शन रहे है। परिजनो के द्वारा जामकर बवाल मचाया जा रहा है। रोड पर शव को रख कर परिजनो के द्वारा बहुत ही ज्यादा हंगामा किया जा रहा है। जिसको लेकर सडक बुरी तरह से जाम हो गई है। इस घटना को लेकर लोगो के बीच बहुत ही तेजी से चर्चा हो रही है।

हादसे में दो लोगो की मौत को लेकर हंगामा सौ 0 RExpress भारत
परिजनो के द्वारा किया जा रहा खूब हंगामा
घटना को लेकर परिजनो के द्वारा सडक पर हंगामा करने को लेकर मौके पर एसीपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद हुई। पुलिस के द्वारा परिजनो समझने की बहुत कोशिश की जा रही है। मगर परिजन किसी की भी कोई बात सुनने को तैयार ही नही है। जिसकी वजह से पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया है। लोगो की लंबी भीड लगी हुई है। इस मामले को लेकर परिजनो के द्वारा जोरदार प्रदर्शन जारी है। अभी फिलहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी हुई है।

प्रशासन से परिजनो द्वारा मुवाजे की मांग सौ 0 RExpress भारत
प्रशासन से न्याय की गुहार के साथ 50 लाख एक सरकारी नौकरी देने की मांग
मृतक के परिजनो के द्वारा बताया जा रहा है कि,दोनो की मौता को लेकर कार्यवाही की जानी चहिए। क्योकि,जिसमे भी उनके घरो के चिराग को बुझाया है। उनको उनके किए की सजा मिल सके। इसके अलावा,प्रशासन के द्वारा परिवार को 50 लाख रूपए और सरकारी नौकरी देने की मांग को रखा गया है। परिजनो का साफ — साफ कहना है कि,जब तक उनकी यह सब मांगे पूरी नही होती है। तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा।