तेज रफ्तार के कहर में गवाई दो लोगो ने जान, सैरपुर इलाके की घटना
लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच आई आई एम रोड स्थित आर से लॉन के सामने एक तेज रफ्तार कार के चालक की लापरवाही की वजह से दो बाइक सवार की मौत हो गयी। बतया जा रहा है कि, अनिंयत्रित कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की बात सामने आयी है।
lucknow
3:57 PM, Dec 2, 2025
Share:


तेज रफ्तार के कहर में गवाई दो लोगो की जान सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच आई आई एम रोड स्थित आर से लॉन के सामने एक तेज रफ्तार कार के चालक की लापरवाही की वजह से दो बाइक सवार की मौत हो गयी। बतया जा रहा है कि, अनिंयत्रित कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की बात सामने आयी है। लगातार क्षेत्र में हो रहे हादसो का सिलसिला जारी हैं। जिसको लेकर पूरे इलाके में हडकंप मच गया। भयानक हादसे को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है।
इलाज के दौरान मौत
घटना को लेकर लोगो के द्वारा पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। जिसके बाद हादसे की जानकारी पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। वहां पर जाकर पुलिस ने देखा कि,चारो ओर अफरा — तफरी मची हुई।जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर केजीएमयू में बाइक सवार मिथिलेश व मुन्ना की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने दो मृतको के परिवार को हादसे की सूचना दी। परिजनो को जब यह दुखद खबर मालूम हुई। तब उनकी एक ही पल में दुनिया पलट गई। परिजनो का रो—रोकर हाल बुरा हो गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस की जांच में बताया जा रहा है कि,हादसे में मारे गए दोनों मृतक कैटरिंग का काम करते थे। जो कि, हादसे के समय अपने काम से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए और अपनी जान गवा बैठे। दोनो के शवो का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया है। अभी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

