ट्रेन की चपेट में आए एस आर ग्लोबल स्कूल के दो स्टूडेंट,दर्दनाक मौत
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में मंगलवार की रात एक ट्रेन से हुए हादसे में दो 12 वीं के स्टूडेंट की दर्दनाक मौत हो गयी है। दोनो स्टूडेंट एस आर ग्लोबल स्कूल के बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही चेयरमैन पवन सिंह चौहान और एसीपी बीकेटी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
uttar pradesh
10:02 AM, Aug 20, 2025
Share:


हादसे की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे चेयरमैन पवन सिंह चौहान सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में मंगलवार की रात एक ट्रेन से हुए हादसे में दो 12 वीं के स्टूडेंट की दर्दनाक मौत हो गयी है। दोनो स्टूडेंट एस आर ग्लोबल स्कूल के बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही चेयरमैन पवन सिंह चौहान और एसीपी बीकेटी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बख्शी का तालाब थाना क्रासिंग से 50 मीटर पीछे हुआ हादसा
मंगलवार की रात लगभग दस बजे यह हादसा बताया जा रहा है। जब दोनो स्टूडेंट अक्षत मोर्य पुत्र अतुल मौर्य निवासी मौर्य समिति फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव जो कि मूलरुप से ग्राम तींथ थाना देवा बाराबंकी का रहने वाला है। जबकि उसका दूसरा साथी 18 वर्षीय करण पटेल पुत्र विपिन कुमार निवासी पुखरा पुरवा थाना हरगांव जिला सीतापुर का निवासी है।
शवों के पास पाई गई ईयरफोन लीड
विज्ञापन
एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट ने बताया कि,संभवत:यह स्टूडेंट लीड कान में लगाकर गाना सुनते हुए ट्रेन पटरी किनारे चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से ट्रेन आ गयी और उसी में हादसे का शिकार हो गए। दोनो स्टूडेंट एक ही कक्षा 12 के है।उनके परिजनों को इस हादसे की सूचना देकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
प्रबंधन ने जारी किया शोक संदेश
विद्यालय परिवार बड़े ही दुख के साथ भारी मन से सूचित करता है आज दिनांक 19-08-2025 को शाम को विद्यालय के दो छात्रों अक्षत मौर्य XlI B7 एवं करन पटेल XlI B7 की ट्रेन से टकरा कर असामयिक मृत्यु हो गई है। परिजनों पर आई इस विपत्ति एवं अपूर्णीय क्षति पर समस्त विद्यालय परिवार दुखी है और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है तथा परमपिता से प्रार्थना करता है कि परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्माओं को चिर शान्ति प्रदान करे।कल दिनांक 20-08-2025 को विद्यालय में पठन पाठन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।