किसान पथ पर दो ट्रकों की आपस में भयानक टक्कर ... एक की दर्दनाक मौत
हज़रतगंज में मंगलवार को फायर स्टेशन कंट्रोल रूम में समय 04.38 बजे एक सूचना प्राप्त हुई है। यहां पर किसान पथ सोहरा देवा रोड ओवरब्रिज के पास दो ट्रकों की आपस में भायनक टक्कर हुई है।हादसे में कई व्यक्तियो के दबे होने की बात समाने आ रही हैं। रहगीरो ने बताया कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ था। जिससे पूरी रोड पर जाम लगा हुआ हैं।
UTTAR PRADESH
7:34 AM, Jul 29, 2025
Share:


दो ट्रकों की आपस में भयानक टक्कर फोटो सौ0 - ( मीडिया ग्रुप)
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। हज़रतगंज में मंगलवार को फायर स्टेशन कंट्रोल रूम में समय 04.38 बजे एक सूचना प्राप्त हुई है। यहां पर किसान पथ सोहरा देवा रोड ओवरब्रिज के पास दो ट्रकों की आपस में भायनक टक्कर हुई है।हादसे में कई व्यक्तियो के दबे होने की बात समाने आ रही हैं। रहगीरो ने बताया कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ था। जिससे पूरी रोड पर जाम लगा हुआ हैं।
फायर स्टेशन घटनास्थल पर मौके पर मौजूद
घटना की जानकारी पाकर कार्यवाही करते हुए सीएफओ के निर्देशन में फायर स्टेशन हज़रतगंज से MDRV UP32EG9659 को लेकर चालक ओंकार नाथ राव घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए उक्त घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया कि,ट्रक में 3 व्यक्ति फंसे हुए थे।जिनको एमडीआरवी के उपकरणों की सहायता से चालक ओंकार नाथ राव एफएम विजयपाल सिंह और निशिकांत भारती व सनी चौधरी तथा एफएस गोमतीनगर यूनिट के द्वारा चालक महिपाल सिंह निवासी निवाजपुर शाहजहांपुर व शैलेन्द्र सिंह निवासी रोजा मिल शाहजहांपुर को जीवित सुरक्षित निकाल कर एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया है।इसके अलावा ,चालक संदीप सिंह एसओ रामकुमार सिंह निवाजपुर शाहजहांपुर जो ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से जिनकी मौत हुई हैं उनकी बॉडी को यूनिट द्वारा अथक परिश्रम कर निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंप कर यूनिट वापस फायर स्टेशन आई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बाराबंकी के थाना प्रभारी के द्वारा बताया जा रहा है कि,इस घटना को लेकर जांच पडताल की जा रही है। हादसे में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। इस घटना की पुलिस के द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।