जयपुर में अनियंत्रित डंपर ने 17 वाहनों को टक्कर मारी,12 लोगो की मौत, 10 से अधिक गंभीर
हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड से एक बडा सडक हादसा होने की घटना सामने आयी है। यातायात व्यवस्था की लापरवाही से सडक पर खुलेआम बडे वाहन सडक पर दौड रहे है। जिसकी वजह बहुत ही ज्यादा भयानक हादसा घटित हो गया है। बताया जा रहा है कि,बेकाबू डंपर ने 17 वाहनो को टक्कर मार दी। जिसको लेकर सडक पर चोरो ओर तबाही ही तबाही दिखाई दे रही थी।
jaipur
6:55 PM, Nov 3, 2025
Share:


जयपुर में अनियंत्रित डंपर ने 17 वाहनों को टक्कर मारी PHOTO BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड से एक बडा सडक हादसा होने की घटना सामने आयी है। यातायात व्यवस्था की लापरवाही से सडक पर खुलेआम बडे वाहन सडक पर दौड रहे है। जिसकी वजह बहुत ही ज्यादा भयानक हादसा घटित हो गया है। बताया जा रहा है कि,बेकाबू डंपर ने 17 वाहनो को टक्कर मार दी। जिसको लेकर सडक पर चोरो ओर तबाही ही तबाही दिखाई दे रही थी। रहगीरो ने बताया है कि,हादसा बहुत ही ज्यादा खौफनाक हुआ जिसको देखकर लोगो के दिल दहल गए है।
अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनो को टक्कर मारी
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि,अनियंत्रित डंपर ने कई बाइकों, गाड़ियों को चपेट में लिया। डंपर से टक्कर लगने के बाद कार खाई में पलट गई।इसके बाद 3 गाड़ियों पर डंपर पलट गया।इस भीषण सडक हादसे में बारह लोगो की मौत होने की खबर सामने आयी है और दस से ज्यादा लोगो के घायल होने की बात बताई जा रही है। हादसे को लेकर बताया गया है कि,गाड़ियों में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की भी सूचना आयी है।
एंबुलेंस और क्रेन भी मौके पर राहत कार्यों में जुटी
भयानक सड क हादसे को लेकर पुलिस को जब घटना के बारे मे जानकारी प्राप्त् हुई। तब सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्य मार्ग का यातायात भी डायवर्ट किया गया। हादसे मे हए घायल लोगो के लिए एंबुलेंस और क्रेन भी मौके पर राहत कार्यों में जुटी हुई है। हादसो को लेकर रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है जिसको लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है।

