अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से मारी जोरदार टक्कर,मौके पर दर्दनाक मौत,बीकेटी की घटना
बक्शी का तालाब क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर रोड पर साइकिल से अपने घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर सडक पर रहगीरो के द्वारा लंबा जाम लगा हुआ है। लगातार सडक हादसो के मामले बढते ही जा रहे है। यातायात व्यवस्था की लापवाही सामने आयी है। बडे वाहन के खुलेआम रोड पर चलने की वजह से ज्यादातर दुर्घटना घटित होती है।
lcuknow
7:23 PM, Oct 17, 2025
Share:


अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। बक्शी का तालाब क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर रोड पर साइकिल से अपने घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर सडक पर रहगीरो के द्वारा लंबा जाम लगा हुआ है। लगातार सडक हादसो के मामले बढते ही जा रहे है। यातायात व्यवस्था की लापवाही सामने आयी है। बडे वाहन के खुलेआम रोड पर चलने की वजह से ज्यादातर दुर्घटना घटित होती है। जिसकी वजह से कई परिवार उजड जाते है। लोगो के द्वारा बढते जा रहे सडका हादसो को लेकर आक्रोश दिखाई दिया है।
अज्ञात ट्रक ने पीछे मे मारी जोरदार टक्कर
बताया जा रहा है कि, मृतक 50 वर्षीय छोटे लाल गोराही इटौंजा थाना के अंतर्गत रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनको ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रहगीरो ने बताया कि,हादसा बहुत ही ज्यादा भयानक हुआ। बुजुर्ग के चारो ओर सिर्फ खून ही खून फैला दिखाई दे रहा था। जिसको देखकर लोगो के अंदर अब डर बैठ चुका है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद रहगीरो के द्वारा बीकेटी पुलिस को हादसे की सूचना दी गई।
घटनास्थल पर लगा लोगो का लंबा जाम
बीकेटी पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। पुलिस ने देखा कि,सडक पर बहुत ही बुरी स्थिति में बुजुर्ग का शव पडा हुआ है। वही दूसरी ओर हादसे को लेकर रहगीरो की लंबी भीड जमा हो गयी है। पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए रोड पर लगे जाम को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बुजुर्ग के परिजनो को हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद त्यौहार की सारी खुशियो मातम मे बदल गई। पूरे परिवाल का रो— रोकर हाल बुरा हो गया है।
बुजुर्ग की मौत से छाया मातम
त्यौहारो के बीच रोड पर काफी ज्यादा भीड लगती है। जिसकी वजह से बडे वाहन के द्वारा हादसे होते रहते है। एक तरफ दिपावली आने की खुशियो को लेकर लोगो के अंदर उत्साह देखने को मिलता है। वहीं दूसरी ओर सडक हादसे मे एक परिवार के घर पर मताम छाया हुआ है। पूरे परिवार में बुजुर्ग की मौत को लेकर कोहराम मचा हुआ है। इस मामले को लेकर यातायात व्यवस्था की पोल खुल गयी है। जब त्यौहार क समय मे काफी ज्यादा भीड होती है। तो क्यो,प्रशासन के द्वारा कोई एक्शन नही लिया गया। लोगो के कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे है।