यूपी में गिरफ्तारी और तलाशी को लेकर यूपी डीजीपी मुख्यालय ने किया नया नियम तय...
उत्तर प्रदेश मे कानून प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी और तलाशी को लेकर नियम तय किया गया है। बताया जा रहा है कि,यूपी डीजीपी मुख्यालय ने 16 बिंदुओं पर मेमो जारी किया है। यहां पर आरोपियो और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विवरण के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया हैं।
UTTAR PRADESH
8:05 AM, Aug 3, 2025
Share:


यूपी में गिरफ्तारी और तलाशी को लेकर नियम तय स्केच सौ0—GOOGOL
उत्तर प्रदेश मे कानून प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी और तलाशी को लेकर नियम तय किया गया है। बताया जा रहा है कि,यूपी डीजीपी मुख्यालय ने 16 बिंदुओं पर मेमो जारी किया है। यहां पर आरोपियो और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विवरण के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया हैं।
यूपी डीजीपी मुख्यालय ने 16 बिंदुओं पर मेमो किया जारी
यूपी डीजीपी ने बताया कि,अब से आरोपितों की गिरफ्तारी का विवरण जिला कंट्रोल रूम में भी प्रदर्शित किया जाएगा। यूपी गिरफ्तारी के लिए सीबीआई और ईडी के पैटर्न को अपनाएगी और 16 बिंदुओं पर सूचनाए दर्ज करने के साथ ही 2 गवाहों के भी हस्ताक्षर होना आनिवार्य होगा। इसके अलाव,पुलिस को आरोपी को गिरफ्तारी करने से पहले उसका जुर्म बताना होगा। तभी पुलिस आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही करेगी।
उपनिरीक्षक या उससे वरिष्ठ अधिकारी तैनात होगा
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पते को रखने के लिए उपनिरीक्षक या उससे वरिष्ठ अधिकारी तैनात होगा।अनुपालना सुरक्षित करने के लिए हर जिले में अधिकारी की तैनाती होगीं। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तारी करेगी तब बरामद सभी वस्तुओं का उल्लेख भी करना होगा। ताकि, जांच पडताल की जा सके और बेकासूर को न्याय और आरोपी को कानून प्रशासन के द्वारा सजा दी जाए।