यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को किया गिरफ्तार
उन्नाव।सराय थाना सदर कोतवाली में एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पर एसटीएफ की टीम के द्वारा अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को किया है। जो कि,बहुत ही बहुत ही बडी बात है। पुलिस अब बढते अपराधो को लेकर सख्ती से काम कर रही है। बताया जा रहा है कि,राफिया और गुरनाज बानो को गिरफ्तार किया है।
unnao
3:43 PM, Sep 1, 2025
Share:


यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को किया गिरफ्तार सौ 0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।उन्नाव।सराय थाना सदर कोतवाली में एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पर एसटीएफ की टीम के द्वारा अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्करों को किया है। जो कि,बहुत ही बहुत ही बडी बात है। पुलिस अब बढते अपराधो को लेकर सख्ती से काम कर रही है। बताया जा रहा है कि,राफिया और गुरनाज बानो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 85 नग मृत तीतर,64 प्लम हेडेड पैरट,15 रेड मुनिया,8रिंग नेट पैरट,10 ट्राई कलर मुनिया,5 जीवित तीतर,5सिल्वर ह्वील,1एलेक्जेंड्राइट पैरट,1लेसर व्हीललिंग टील को बरामद किया है। एसटीएफ की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी फिलहाल इस मामले को लेकर एसटीएफ की टीम जांच में जुटी हुई है।