यूपी एसटीएफ की टीम ने डकैती की घटना का किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार
शाहजहांपुर के सहरामऊ थाना क्षेत्र में चोरी के बढते जा रहे मामले को लेकर एसटीएफ की टीम के द्वारा एक्शन लिया गया है। जिसके दौरान एसटीएफ की टीम ने के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। लोगो के बीच अब तोडी — सी राहत की उम्मीद जगी हुई है। क्षेत्र मेे लगातार चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया था। जिसको लेकर लोगो के द्वारा कानून प्रशासन की कार्यशैली पर कई सारे सवाल उठाए जा रहे थे।
lcuknow
6:28 PM, Nov 16, 2025
Share:


यूपी एसटीएफ की टीम ने डकैती की घटना का किया खुलासा सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। शाहजहांपुर के सहरामऊ थाना क्षेत्र में चोरी के बढते जा रहे मामले को लेकर एसटीएफ की टीम के द्वारा एक्शन लिया गया है। जिसके दौरान एसटीएफ की टीम ने के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। लोगो के बीच अब तोडी — सी राहत की उम्मीद जगी हुई है। क्षेत्र मेे लगातार चोरी की घटनाओ को लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया था। जिसको लेकर लोगो के द्वारा कानून प्रशासन की कार्यशैली पर कई सारे सवाल उठाए जा रहे थे। जिसकी वजह से पुलिस पर भारी जोर दिया जा रहा था कि,आरोपियो को पकड कर जल्द से जल्द जेल के पीछे भेजा जाए।
चोरी का समान आरोपियो के पास से बरामद
एसटीएफ की टीम के द्वारा के पकड़े गए आरोपियो की पहचान रवि मिश्रा, व गोपाल ठाकुर उर्फ ओविंदर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि,एसटीएफ की टीम ने आरोपियो के पास से लूटी गई धनराशि व एक चार पहिया वहांन समेत खाद रजिस्टर व कई दस्तावेज को बरामद किया है। एसटीएफ की टीम के द्वारा आरोपी रवि मिश्रा व गोपाल ठाकुर ने पूछताछ पर बताया कि, इनका एक गिरोह है, जिसमें शाहजहाँपुर एवं आस-पास के जिलो के लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं करने वाले लोगों को शामिल करते है।
पहले से ही कई धाराओ में मुकादमा दर्ज
बताया जा रहा है कि, दो आरोपियो ने इस गिरोह के अन्य 6 सदस्यो के साथ मिलकर 6 नवंबर की शाम को जनपद शाजहापुर के सहरामऊथाना क्षेत्र के सहकारी संघ लिमिटेड चांदापुर पर कार्यरत आदित्य कुमार सक्सेना के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया था। एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियो के विरूद्ध थाना सहरामऊ जनपद शाहजहापुर पर मु०अ०सं० 311/2025 धारा 310 (2), 317 (3) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

