नगर विकासमंत्री पहुंचे जानकीपुरम विस्तार,डायरिया प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
लखनऊ के जानकीपुरम स्थित वार्ड—7 का शनिवार को नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने निरीक्षण किया। वह डायरिया प्रभावित जानकीपुरम विस्तार पहुंचे। वहां पर स्वास्थ शिविर पहुंचकर उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया। क्षेत्र में डायरिया के प्रभाव और मरीजों की जानकारी पर डॉक्टरों ने बताया कि पिछले चार दिन से काई नया डायरिया मरीज नही पाया गया है। उन्होने स्थानीय निवासियों को अस्वस्त किया कि,हालात सामान्
lucknow
6:49 PM, Aug 30, 2025
Share:


जानकीपुरम में नगर विकास मंत्री को वार्ड की बदतर हालात की जानकारी देती महिलाएं सौ0सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के जानकीपुरम स्थित वार्ड—7 का शनिवार को नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने निरीक्षण किया। वह डायरिया प्रभावित जानकीपुरम विस्तार पहुंचे। वहां पर स्वास्थ शिविर पहुंचकर उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया। क्षेत्र में डायरिया के प्रभाव और मरीजों की जानकारी पर डॉक्टरों ने बताया कि पिछले चार दिन से काई नया डायरिया मरीज नही पाया गया है। उन्होने स्थानीय निवासियों को अस्वस्त किया कि,हालात सामान्य है,निवासी अपने खान पान पर ध्यान रखें। किसी प्रकार की समस्या महसूस होने पर दवाई लें। उनके साथ में लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल,विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला,पार्षद दीपक लोधी,नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ जलकल ओर नगर निगम की टीम भी शामिल थी।
डायरिया से पीड़ितों का आंकड़ा हुआ सैकड़ा पार
बीते-20 अगस्त को जानकीपुरम के सेक्टर 7 डायरिया से पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ने लगी। पहले जानकीपुरम ट्रामा सेंटर उसके बाद रामसागर मिश्रा हॉस्पिटल, इसके बाद मरीजों को बलरामपुर हॉस्पिटल भेजा गया। यह सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और डायरिया पीड़ितों की संख्या 50 पहुंच गई।
डायरिया पीड़ित बर्तन विक्रेता की मौत पर लगे जिम्मेदार
डायरिया पीड़ित 50 वर्षीय बर्तन विक्रेता की मौत से नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। आनन फानन में पेयजल सप्लाई लाइन को बदला गया पानी का सैंपल लिया गया। लेकिन विभाग को अपनी गलती नहीं दिखानी थी इसलिए पेयजल बिल्कुल तंदुरुस्त बताया गया।
डायरिया पीड़ितों का आंकड़ा हुआ सौ पार , 12, साल की बच्ची ने तोड़ा दम
जानकीपुरम में वैसे तो पूरे के पूरे परिवार डायरिया से पीड़ित हुए। लेकिन 12 वर्षीय बच्ची सरिता की मौत एक बार फिर सिस्टम पर जिम्मेदारों की करतूत को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। जिलाधिकारी विशाख जी ने स्थिति का जायजा लिया। तब कुछ सख्ती नजर आई,लेकिन पार्षद दीपक लोधी,नगर आयुक्त और महापौर के बीच खींचतान भी उजागर हुई। जिसके चलते जानकीपुरम निवासी डायरिया का शिकार हुए।
डायरिया से दो मौतें,सौ से अधिक बीमार,दोषी एक भी नहीं
पूरे जानकीपुरम में दस दिनों तक डायरिया से अफरा तफरी मची रही । एक 50 वर्षीय व्यक्ति और 12 साल की बच्ची भेंट चढ़ गई। सौ से अधिक मरीजों का इलाज सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ। लेकिन इस अव्यवस्था का न तो कोई दोषी पाया गया और न सजा हुई।