उप्र ग्रामीण खेल लीग का बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में आयोजन, जल्द करें आवेदन
लखनऊ में उप्र ग्रामीण खेल लीग के तहत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 18 नवम्बर को बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में किया जाएगा। इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के पुरुष/महिला खिलाड़ी अपना आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के विधालयों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। आवेदक अपनी विधान सभा क्षेत्र में प्रतिभाग कर सकता है।
lucknow
6:47 PM, Nov 16, 2025
Share:


खेल प्रतियोगिता के लिए सांकेतिक फोटो सौ0 RExभारत फाइल
उत्तर प्रदेश।लखनऊ में उप्र ग्रामीण खेल लीग के तहत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 18 नवम्बर को बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में किया जाएगा। इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के पुरुष/महिला खिलाड़ी अपना आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के विधालयों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। आवेदक अपनी विधान सभा क्षेत्र में प्रतिभाग कर सकता है।
इन खेलों के लिए करें आवेदन
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को उप्र ग्रामीण खेल लीग एक बेहतर मौका है अपनी प्रतिभा को साबित करने का,ऐसे में ग्रामीण अचलों के खिलाड़ी इसमें शामिल होकर अपनी सफलता का परचम फहरा सकते है।एथिलेटिक्स,वालीवाल,कबडडी,कुश्ती,बैटमिंटन,खो—खो आदि प्रतियोगिताओं के लिए जूनियर अथवा सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी इसके लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है।
खेलों में भाग लेने के लिए यहां करें आवेदन
बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने अब बहुत ही कम समय बचा है। ऐसे में जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करने के लिए उठाएं अपना मोबाइल फोन अथवा लैपटॉप और कप्यूटर,नेट पर सर्च करें वेबसाइट http://www.yuvasathi.in/sports-registration अपना पंजीकरण करवाएं। इसके साथ ही खेल में भाग लेने के समय अपना आधार कार्ड उसकी फोटो कापी,दो पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लेकर आएं।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए इनसे करें सम्पर्क
इस आयोजन में भाग लेने और किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही है तो खिलाड़ी इसके लिए एसडीएम बख्शी का तालाब,खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकेटी अथवा चिनहट,खेल अनुदेशक,जिला युवा कल्याण अधिकारी,सीडीओ लखनऊ से सम्पर्क कर सकते है। शासन स्तर से इसके आयोजन के लिए जिला से लेकर स्थानीय स्तर पर सभी विभागों को सूचित किया जा चुका है।
विधायक खेल स्पर्धा में भाग लेने की अपील
बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला ने क्षेत्र के सभी खेल प्रतिभाओं से अपील की है कि,वह आवेदन करके इस विधायक खेल स्पर्धा में भाग अवश्य लें।इसमें वह खेल शामिल है जो कि हमारे ग्रामीण जीवन का हिस्सा रहे है दौड़,कबडडी और खो—खो ग्रामीण परिवेश के खेल है। जो कि इस प्रकार के आयोजनों से विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना रहे है।

