पर्यटन एवं संस्कृति निदेशालय के रिक्त पदों पर जल्द आउटसोर्सिंग से भरा जाएगा—जयवीर सिंह
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिया है कि,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में रिक्त पदों को भरने का काम किया जाए। इसके साथ ही जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा किए जाने वाली कार्यों का निर्धारण करते हुए आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों को भरा जाए।
UTTAR PRADESH
2:23 PM, Jul 23, 2025
Share:


पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिया है कि,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में रिक्त पदों को भरने का काम किया जाए। इसके साथ ही जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा किए जाने वाली कार्यों का निर्धारण करते हुए आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों को भरा जाए।
उन्होंने कहा कि गंगा ग्राम के तहत गंगा के किनारे स्थित गांव/स्थलों को चिन्हित किया जाए तथा उसकी सूचना मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाए। बौद्ध देशों में रोड शो का प्रस्ताव विदेश मंत्रालय से प्राप्त किया जाए। वहां की एंबेसी के साथ तालमेल बैठाकर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
ईको टूरिज्म को बढावा देने के लिए अधिक सम्भावनाओं की तलाश
ईको-टूरिज्म की लोकप्रियता को देखते हुए एक बडी योजना बनाई जाए। महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का चिन्हांकन करते हुए ईको-टूरिज्म के तहत थारू संस्कृति के गांव में होम स्टे की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग की जनपद की जमीनों को चिन्हांकन करते हुए सूची तैयार की जाए। जनपद के डीएम से सम्पर्क करके वहां पर अवैध कब्जा हटवाकर मुख्यालय को रिपोर्ट पहुचाएं।उन्होंने प्रदेश में स्थित पर्यटन स्थलों, होम स्टे,ग्रामीण पर्यटन आदि की ब्रांण्डिग एवं मार्केटिंग करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार
प्रदेश के पर्यटन स्थलों के इतिहास का प्रचार-प्रसार के लिए वहां पर शिलापट्ट लगवाया जाए। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्टस में विभाग की भागीदारी की भी समीक्षा और राही पर्यटक आवास गृहों के उपयोग एवं संचालन की समीक्षा,पीपीपी मॉडल पर संचालित इकाईयों से किराया प्राप्त होने की स्थिति के बारे में,विभिन्न योजनाओं के तहत पहले से चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जाना। यहां दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए।