वीडियोहोम
Advertisement
क्राइम/न्यूज़/vicious thieves have escaped from the law huge anger among people over incidents of theft incident in sairpur area

कानून की पकड़ से दूर निकल चु​के शातिर चोर, लोगो में भारी आक्रोश,सैरपुर क्षेत्र की घटना

लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ मे बढोतरी होती ही जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणो में डर का माहौल हो गया है। चोरो के बढते जा रहे हौसलो की वजह से चोरी की घटनाएं रूकने का नाम ही नही ले रही है। आए दिन चोरी की वारदातो को अंदाज देकर चोर मौके से फरार हो जाते है। शातिर चोर को पकडने में पुलिस अभी त​क असफल रही है। एक तरफ चोर बिना किसी डर के चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है।

lcuknow

4:14 PM, Nov 12, 2025

Share:

कानून  की पकड़  से दूर निकल चु​के शातिर चोर, लोगो में भारी आक्रोश,सैरपुर क्षेत्र की घटना
logo

शतिर चोरो ने बंद घर से तीन लाख रुपयए और कीमत के गहने लेकर हुए फरार सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओ मे बढोतरी होती ही जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणो में डर का माहौल हो गया है। चोरो के बढते जा रहे हौसलो की वजह से चोरी की घटनाएं रूकने का नाम ही नही ले रही है। आए दिन चोरी की वारदातो को अंदाज देकर चोर मौके से फरार हो जाते है। शातिर चोर को पकडने में पुलिस अभी त​क असफल रही है। एक तरफ चोर बिना किसी डर के चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है। वही दूसरी ओर कानून की पकड से चोर बहुत ही दूर दिखाई दे रहे है।

शातिर चोर तीन लाख रूपए और कीमती गहने लेकर हुए फरार

बताया जा रहा है कि,सैरपुर अहलादपुर गांव में चोरों के मंगलवार की रात एक बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। शातिर चोर घर से तीन लाख रुपए और कीमती के गहनों को चोरी करके मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडित परिवार जब रात करीब 10:30 बजे घर पहुंचा। तब परिवार को घर में हुई चोरी की घटना के बारे में मालूम हुआ। चोरी की घटना की वजह से पीडित ​परिवार का भारी नुकसान हो गया। पीडित परिवार ने उनके घर पर हुई घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।

पीड़ित सूरज यादव ने बताई सारी घटना

चोरी की घटना को लेकर पीड़ित सूरज यादव के द्वारा बताया गया है कि,वो अपनी पत्नी के साथ 8 नवंबर को सीतापुर में उनके रिश्तेदार के वहां देहांत होने के कारण दुखद समय में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हुए थे। उनके साथ घर पर उनका साला आदित्य यादव साथ में रहता है। पीडित ने बताया कि,उनका साला आदित्य अलीगंज स्थित द ऑर्गेनिक कंपनी के गोदाम में सुपरवाइजर पद पर काम करता है। आदित्य जब काम करके घर लौटकर आए तब उन्होंने देखा कि, मुख्य गेट का ताला लगा हुआ है लेकिन अंदर के सभी ताले टूटे हुए दिखाई दिए। इसके बाद उसने आदित्य ने सारी वारदात सूरज यादव को फोन करके बताई। जिसके बाद पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी गई।

शतिर चोरो की जांच में जुटी पुलिस

सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार कोरी ने बताया है कि, मंगलवार की रात कंट्रोल पर सूचना मिली कि,चोरो के द्वारा एक बंद मकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर की पूरी तरह से जांच की। पुलिस को घर से ऐसा कोई भी साबूत हाथ नही आया है। जिससे चोरो के खिलाफ कोई भी क्लू मिल सके और चोरो की पहचान की जा सके। पीडित के द्वारा चोरी की घटना को लेकर शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मुकादमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.