बीकेटी के आईटीएम कॉलेज पर छात्र को पीटने का वीडियो वायरल,बड़ी संख्या में एबीवीपी के छात्रो का प्रदर्शन
बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में आईटीएम कॉलेज से मारपीट होने की वजह से हंगामा मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,आईटीएम कॉलेज पर छात्र पीटने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर पूरे कॉलेज प्रशासन चिंता में डूबा हुआ है। छात्र का आरोप है कि,आईटीएम प्रबंधन ने छात्र को गाली — गलौज की और जब छात्र ने इस पर विरोध जताया तब वहां पर आईटीएम प्रबंधन ने छात्र को बुरी तरह से पिटवाया।
lucknow
1:11 PM, Nov 10, 2025
Share:


आईटीएम कॉलेज पर छात्र को पीटने का लगा गंभीर आरोप सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में आईटीएम कॉलेज से मारपीट होने की वजह से हंगामा मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि,आईटीएम कॉलेज पर छात्र पीटने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर पूरे कॉलेज प्रशासन चिंता में डूबा हुआ है। छात्र का आरोप है कि,आईटीएम प्रबंधन ने छात्र को गाली — गलौज की और जब छात्र ने इस पर विरोध जताया तब वहां पर आईटीएम प्रबंधन ने छात्र को बुरी तरह से पिटवाया। यह मामला बहुत ही तेजी से चर्चा मे बना हुआ है।
प्रबंधन के खिलाफ बड़ी संख्या में एबीवीपी के उपस्थित हुए छात्र
आईटीएम प्रबंधन के द्वारा छात्र की पिटाई को लेकर पीडित ने अपने साथी छात्र को मदद के लिए बुलाया। जिसके बाद पीडित के द्वारा बुलाए जाने पर उसके साथी छात्र मौके पर मौजूद हुए। प्रबंधन के खिलाफ बड़ी संख्या में एबीवीपी के उपस्थित हुए छात्र आईटीएम कॉलेज के गेट पर खड़े होकर बवाल मचा रहे है।पीडित के साथ हुई घटना को लेकर छात्रो के द्वारा बहुत ही नाराजगी जताई जा रही है। उनका कहना है कि,उनके साथी छात्र के साथ गलत हुआ है जब तक कॉलेज प्रशासन के द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी जवाब नही दिया जाएगा। तब उनके द्वारा हंगामा किया जाएगा।
कॉलेज प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश मे जुटे
बताया जा रहा है कि,इस मामले को लेकर छात्रो के द्वारा बहुत ही ज्यादा बवाल किया जा रहा है। वही दूसरी ओर आईटीएम प्रबंधन मामले को पूरी तरह से दबाने की कोशिश में जुटे हुए है। कॉलेज के गेट पर छात्रा के द्वारा हो रहे हंगामे को लेकर कोई भी क्रिया नही जा रही है। जिसको लेकर छात्रो ने मांग है कि ,कॉलेज प्रबंधक विनोद यादव पर अभद्रता और मारने पीटने करने पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। छात्रो का यह भी कहना है कि,अगर इस मामले को लेकर कोई भी एक्शन नही लिया गया।तो इस से भी बडा बवाल करके इसाफ के लिए आगे तक जाएंगें और पीडित छात्र को न्याय दिलाकर रहेंगे।
छात्रो के द्वारा हंगामा जारी — कॉलेज प्रशासन मौन
इस पूरे मामले को लेकर पूरे आईटीएम कॉलेज में कोहराम मचा हुआ है। लोगो के द्वारा इस मामले की बहुत ही ज्यादा निंदा की जा रही है। छात्रो के द्वारा कॉलेज के गेट पर हंगामा करने के बावजूद भी अभी तक कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही हुई है। कॉलेज की चुपी साफ— साफ बता रही है कि,किस प्रकार वो अपनी गलती को दबाने के लिए जुटे हुए है। लेकिन छात्र भी अपनी पर अडे है। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि,क्या पीडित छात्र के साथ हुए अन्याय पर कॉलेज प्रशासन कोई एक्शन लेते है या फिर छात्रो को कोई रास्ता निकालना होगा।
पूरी घटना का वीडिया आया सामने
आईटीएम कॉलेज पर छात्र को पीटने का वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ — साफ दिखाई दे रहा है कि,कैसा छात्र आईटीएम प्रबंधक की सच्चाई लोगो को बता रहा है लेकिन प्रबंधक विनोद यादव ने पीडित छात्र के साथ गाली — गलौज किया और दौडा — दौडाकर उसकी जमकर पिटाई की गई। यह वीडियो तेजी सोशल मीडियो पर वारयल हुआ है जिसको लेकर छात्रो के द्वारा प्रबंधक विनोद यादव पर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। वही दूसरी और कॉलेज प्रशासन पर भी जांच की मांग की जा रही है।
बीकेटी पुलिस मौके पर जांच में जुटी
बीकेटी पुलिस को जब पूरे मामले की जांच हुई। तब छात्रो के द्वारा आईटीएम कॉलेज के खिलाफ हंगामा को लेकर पुलिस मौके पर आईटीएम कॉलेज पर मौजूद हुई। अभी फिलहाल पुलिस दोनो पक्षो के बयान ले रही है और कॉलेज मे सभी लोगो से पूछताछ कर रही है। ताकि,पूरे मामले की जानकारी की जा सके और फिर आगे पता लगाया जा सके कि,किसकी गलती थी। उसके बाद पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

