ग्रामीणो का चोरी की बढती जा रही घटनाओ पर फूटा गुस्सा,पुलिस अपरिहार्य,रहीमाबाद क्षेत्र का मामला
लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तेरवा गांव में पुलिस प्रशाशन की लापरवाही की वजह से आम लोगो का जीना हराम हो गया है। लगातार चोरी की बढती जा रही वारदातो को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि,बेखौफ चोरों ने निजी ट्यूबवेल पर गई बिजली के दस पोल के कीमती तार खोलकर मौके से फरार गए।
lcuknow
7:10 PM, Nov 7, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तेरवा गांव में पुलिस प्रशाशन की लापरवाही की वजह से आम लोगो का जीना हराम हो गया है। लगातार चोरी की बढती जा रही वारदातो को लेकर लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा आक्रोश दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि,बेखौफ चोरों ने निजी ट्यूबवेल पर गई बिजली के दस पोल के कीमती तार खोलकर मौके से फरार गए। इस मामले को लेकर ग्रमीणो के बीच डर का माहौल हो गया है। चोरी की घटनाएं कम होने की वजह बढती ही जा रही है। चोर के हौसले दिन प्रतिदिन बुलुंद ही होते जा रहे है।
पीडितो के तहरीर देने के बाद भी नही दर्जहुआ मुकादमा
बताया जा रहा है कि,पीडितो के द्वारा थाने मेे कई बार शिकायत की गई। लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई और न तो पीडितो का मुकादमा दर्ज किया गया। ग्रमीणो का आरोप है कि, पुलिस के द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर कोई भी एक्शन लिया जाता है। ऐसा लगता है कि,जैसे पुलिस खुलेआम चोर को न्योता दे रही है कि,चोरी कर के जाओ हम पुलिस वाले तुम्हारे रास्ते में नही आएंगे। तभी तो चोरी होतीे तो है मगर चोर नही पकडे जाते है।
आम लोग कर रहे असुरक्षित महसूस
ग्रामीणों में पुलिस की लापवाही को लेकर बहुत ही ज्यादा चर्चा बनी हुई। ग्रामीणो का कहना है कि,अगर ऐसे ही चोरी की वारदाते होती रही तो उनका क्षेत्र मे रहना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। उनको अपने घरो में बैठे — बैठे भी असुरक्षित महसूस होता है। अब देखने वाली बात तो यह होने वाली है। जनता के द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ सवालो पर क्या रहीमाबाद इंस्पेक्टर चोरी की घटनाएं को रोकने के लिए कोई कदम उठाते या फिर चोर तरह चोर पुलिस को बदनाम करते रहेंगे।

