एसडीओ साढामउ के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा उपकेन्द्र पर किया प्रदर्शन नारेबाजी धरना
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में स्थित मामपुर बाना गांव में पिछले तीन माह से लगभग पांच हजार से अधिक की आबादी बिजली आवाजाही,लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है। साढामउ सब डिवीजन पर जबसे नए एसडीओ मुनेश्वर दयाल आए 15 मिनट बिजली आती है और एक घंटे के लिए कट जाती है। रही सही कसर शुक्रवार की शाम आधी पानी ने पूरी कर दिया।रात दो बजे लोगों बिजली न होने से रात जागकर बितानी पडी।आखिरकार शनिवार सुबह मामपुर बाना उपकेन्द्र का घेराव कर प्रदर्शन और धरना शुरु कर दिया।
UTTAR PRADESH
3:43 PM, Jul 26, 2025
Share:


मामपुर बाना उपकेन्द्र पर प्रदर्शन करते ग्रामीण सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में स्थित मामपुर बाना गांव में पिछले तीन माह से लगभग पांच हजार से अधिक की आबादी बिजली आवाजाही,लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है। साढामउ सब डिवीजन पर जबसे नए एसडीओ मुनेश्वर दयाल आए 15 मिनट बिजली आती है और एक घंटे के लिए कट जाती है। रही सही कसर शुक्रवार की शाम आधी पानी ने पूरी कर दिया।रात दो बजे लोगों बिजली न होने से रात जागकर बितानी पडी।आखिरकार शनिवार सुबह मामपुर बाना उपकेन्द्र का घेराव कर प्रदर्शन और धरना शुरु कर दिया।
मामपुर बाना उपकेन्द्र पर प्रदर्शन टेंट लगाकर धरने पर बैठे ग्रामीण
बिजली की आवाजाही,लो वोल्टेज की समस्या को लेकर शनिवार को लगभग 12 बजे डेढ सौ ग्रामीणों ने मामपुर बाना उपकेन्द्र गेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन माह से बिजली दिन भर आती जाती रहती है। उपकेन्द्र पर जेई से कितनी ही शिकायतें की गयी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हमारी समस्या को निराकरण के लिए स्थानीय जिम्मेदारों ने उपर अधिकारियों तक बात ही नही पहुंचाई। साढामउ उपकेन्द्र पर जब से नए एसडीओ मुनेश्वर दयाल आ गए तब से तो एसडीओ का फोन उठना बंद हो गया। बिजली का बिल जब समय से भर रहे है तो बिजली भी पूरे समय चाहिए।
ग्रामीणों का आक्रोश जमकर बरसा और उपकेन्द्र बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए।
अधिशासी अभियंता पहुचे मौेके पर ग्रामीण बोले एसडीओ नही उठाते फोन
प्रदर्शन की सूचना पर अधिशासी अभियंता बीकेटी डिवीजन तक पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक योगेश शुक्ला तक प्रदर्शन और धरना की बात पहुंचाई।इसके पौन घंटे बाद अधिशासी अभियंता बख्शी का तालाब डिवीजन मौके पर पहुंचे। उनके पहुचते ही धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग के साथ साथ एसडीओ साढामउ के खिलाफ खूब नारेबाजी किया।
मामपुर बाना के लिए अलग से ट्रान्सफार्मर की मांग
नगर पंचायत के वार्ड—7 सभासद आशाराम,सुनील भदौरिया, कृष्ण कुमार सिंह, सहित डेढ सौ से अधिक प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि,मामपुर और बाना गांव के लिए अलग से 400 केवी का ट्रान्सफार्मर अलग किया जाए। शक्तिनगर,बीकेटी थाना महिला थाना व 70 आवासों के लिए अलग से एक ट्रान्सफार्मर लगावाया जाए।