गोमती नदी का जलस्तर बढने से पानी के बीच टापू पर फंसे ग्रामीण,सभी को सुरछित बचाया गया
गोमती नदी का जलस्तर बढ रहा है इसकी वजह से बख्शी का तालाब इलाके के इकडरिया गांव के पास टापू पर 11 लोग फंसे है। इटौजा के इकडरिया गांव के पास आपदा प्रबंधन टीम के वायरलेस सेट पर बृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढे 11 बजे यह संदेश तेज आवाज में प्रसारित होना शुरु हुआ। इस मैसेज के जारी होेते ही प्रशासन,अपदा,पीएसी, फायर ब्रिगेट,स्वास्थ्य,पुलिस की संयुक्त टीम अलर्ट हो गई। पानी के बीच फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए तत्काल सभी विभाग हरकत में आ गए।
UTTAR PRADESH
10:26 AM, Jun 26, 2025
Share:


लखनऊ के इटौजा इलाके में गोमती नदी के टापू पर फंसे ग्रामीणों को निकालती अपदा टीम सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। गोमती नदी का जलस्तर बढ रहा है इसकी वजह से बख्शी का तालाब इलाके के इकडरिया गांव के पास टापू पर 11 लोग फंसे है। इटौजा के इकडरिया गांव के पास आपदा प्रबंधन टीम के वायरलेस सेट पर बृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढे 11 बजे यह संदेश तेज आवाज में प्रसारित होना शुरु हुआ। इस मैसेज के जारी होेते ही प्रशासन,अपदा,पीएसी, फायर ब्रिगेट,स्वास्थ्य,पुलिस की संयुक्त टीम अलर्ट हो गई। पानी के बीच फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए तत्काल सभी विभाग हरकत में आ गए। इकडरिया गांव के इन सभी ग्रामीणों को पीएसी की टीम ने नावों से सुरछित बाहर निकालकर हास्प्टिल भेजा। इसके साथ ही गोमती के पानी डूब रहे एक युवक को रिमोंड चलित बोट से सुरछित बाहर निकाला गया।
मॉक ड्रिल से जांची गई अपदा प्रबंधन की गति
यूपी में बारिश और उससे होने वाली बाढ की स्थित में फंसे ग्रामीणों को सुरछित बचाने के लिए उददेश्य से बृहस्पतिवार की सुबह इस मॉक ड्रिल का आयोजन इटौजा क्षेत्र में गोमती नदी किनारे इकडरिया गांव के पास किया गया। इस मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ,पीएसी की 32 वीं बटालियन,पुलिस,स्वास्थ्य,फायर ब्रिगेट,सिंचाई,पशु चिकित्सा,अपदा प्रबंधन,सेना,राजस्व,सिविल डिफेंस,एग्रीकल्चर विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।
प्रदेश के कई जनपदों में हुई मॉक ड्रिल
एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि, बारिश का मौसम है। ऐसे समय में प्राकृतिक आपदा से निपटने और बाढ में फसे लोगों को बचाने के लिए विभागों की त्वरित कार्यवाही जांचने और प्राकृतिक आपदा से जान माल का नुकसान न हो। इसके लिए प्रदेश के कई जनपदों में क्रमवार बाढ आपदा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया है।