Banner
Banner
Banner
मनोरंजन/न्यूज़/war 2 film so far earned rs 343 75 crore the heart of people won

वॉर 2 फिल्म अब तक 343.75 करोड़ रुपये की कमाई की,जीत ​लिए लोगो का दिल!

वॉर 2 ​के रिलीज होने के बाद से ही जनता के दिलो में वॉर 2 की छावी छायी हुई है। इस फिल्म को 14 अगस्त को रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्देशक आयन मुखर्जी और निर्माण कर्ता आदित्य चोपडा के द्वारा यह फिल्म एक एक्शन फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन,कियारा आडवाणी,जूनियर एनटीआर को देखा गया है।वही दूसरी ओर इस फिल्म में आशुतोष राणा और ​अनिल कपूर भी दिखाई दिए।

lucknow

12:56 PM, Sep 28, 2025

Share:

 वॉर 2 फिल्म अब तक 343.75 करोड़ रुपये  की कमाई की,जीत ​लिए लोगो का दिल!
logo

SKETCH BY- GOOLGE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।वॉर 2 ​के रिलीज होने के बाद से ही जनता के दिलो में वॉर 2 की छावी छायी हुई है। इस फिल्म को 14 अगस्त को रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्देशक आयन मुखर्जी और निर्माण कर्ता आदित्य चोपडा के द्वारा यह फिल्म एक एक्शन फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन,कियारा आडवाणी,जूनियर एनटीआर को देखा गया है।वही दूसरी ओर इस फिल्म में आशुतोष राणा और ​अनिल कपूर भी दिखाई दिए। जनता इन किरदारो की अभिनय से बहुत ही ज्याद प्रभावित हुई है । लोगो के द्वारा फिल्म को अच्छा जवाब दिया गया। इस फिल्म को एक्शन वाली फिल्म बनाई गई थी। जिसको देखकर लोगो का मजा आए और वैसे ही हुआ।

वॉर 2 फिल्म को 400 करोड के बजट में बनी

400 करोड के बजट में वॉर 2 फिल्म को बनाया गया है। फिल्म वॉर 2 जनता के दिलो को जीत रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹271.25 करोड़ और दुनिया भर में ₹347.35 करोड़ का कारोबार किया है। जनता के द्वारा बताया जा रहा है कि,जब फिल्म के ट्रेलर दिखाया गया था।तभी से उनको पता चल गया था कि, फिल्म में दम तो होगा। लोगो ने फिल्म के गानो को भी काफी ज्यादा पसंद किया हैं। अभी फिलहाल तो जनता के द्वारा फिल्म के प्रति अच्छा जवाब आ रहा हैं।

वॉर ने की थी 475.62 करोड की कमाई

वॉर फिल्म को 170 करोड बजट में बनाया गया। लोगो के द्वारा फिल्म को अच्छा जवाब दिया गया है। वार फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। जिसने 475.62 करोड की कमाई थी। वार फिल्म ने लोगो के दिलो को अपने अंदाज से जीता था। फिल्म में अच्छे गीत,एक्शन दार सीन को देखकर लोगो का मन बार बार ​वही फिल्म देखने को करता था। जिसकी वजह से वार फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। वॉर 2 को लोगो के सिनेमा हॉल में बहुत ही देखा जा रहा है। अनुमान लगया जा रहा है कि,वॉर 2 फिल्म इस बार इस साल की हर एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड देगी।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.