देशभर में 14 अगस्त को रिलीज होगी वॉर 2... फैंस के दिलो मे क्या कर पाएगी राज
वॉर 2 मूवी 14 अगस्त को पूरी देश में रिलीज होने जा रही है। जिसको लेकर दर्शको के द्वारा काफी ज्यादा उत्साह देखा गया है। निर्देशक आयन मुखर्जी और निर्माण कर्ता आदित्य चोपडा के द्वारा यह फिल्म एक एक्शन फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन,कियारा आडवाणी,जूनियर एनटीआर को देखा जाएगा। वही दूसरी ओर इस फिल्म में आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही
uttar pradesh
7:57 PM, Aug 12, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। वॉर 2 मूवी 14 अगस्त को पूरी देश में रिलीज होने जा रही है। जिसको लेकर दर्शको के द्वारा काफी ज्यादा उत्साह देखा गया है। निर्देशक आयन मुखर्जी और निर्माण कर्ता आदित्य चोपडा के द्वारा यह फिल्म एक एक्शन फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन,कियारा आडवाणी,जूनियर एनटीआर को देखा जाएगा। वही दूसरी ओर इस फिल्म में आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही फैंस का उत्साह सातवे आसमान पर है। जनता बडे ही उत्साह के साथ 14 अगस्त के दिन का इंतजार कर रहे है। जब वो सिनेमा हॉल में इस फिल्म को देखेगे।
वॉर फिल्म ने की थी खूब कमाई
वॉर फिल्म को 170 करोड बजट में बनाया गया था। जिसको लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। वार फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। जिसने 475.62 करोड की कमाई थी। वार फिल्म ने लोगो के दिलो को अपने अंदाज से जीता था। फिल्म में अच्छे गीत,एक्शन दार सीन को देखकर लोगो का मन बार बार वही फिल्म देखने को करता था। जिसकी वजह से वार फिल्म ने अच्छी कमाई की। अभी भी जब वार फिल्म किसी भी सिनेमा हॉल में रिलीज होती है। तब लोगो की भीड लग जाती है। वार फिल्म के किरदारो को जनता के द्वारा बहुत ही पसंद किया गया था। उन लोगो ने जनता के दिलो को जीता था।
क्या वॉर 2 जनता के दिलो में बना पांएगी जगह
वॉर 2 फिल्म को 400 करोड के बजट में बनाया गया है। अब बस देखने वाली बात यह है कि,क्या वॉर 2 जनता के दिलो को जीत पाएंगी। जनता के द्वारा बताया जा रहा है कि,फिल्म के ट्रेलर को देखकर फिल्म में दम लग रहा है। लोगो फिल्म के गानो को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अभी फिलहाल तो जनता के द्वारा फिल्म के प्रति अच्छा जवाब आ रहा हैं। अब देखनी वाली बात तो यह होगी कि,क्या इस बार वॉर 2 अपनी पहले वाली फिल्म वॉर का रिकार्ड तोड पांएगी और जनता के द्वारा उतना ही प्यार कमा पाएंगी।