वजीरगंज पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को किया गिरफ्तार
लखनऊ।वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने कारगिल शहीद पार्क पर चेकिंग के दौरान फर्जी आईएसस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचानसौरभ त्रिपाठी नाम से हुई जो कि, चेकिंग के दौरान रौब था। लेकिन जांच करने पर फर्जी आईएएस निकला और पकडा गया। आरोपी कई प्रदेशों के अलग — अलग जिलों में ठगी कर चुका है। बताया जा रहा है कि,सरकार के कई कार्यक्रमों में बतौर विशेष सचिव शामिल हो चुका है।
lucknow
5:49 PM, Sep 3, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश।लखनऊ।वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने कारगिल शहीद पार्क पर चेकिंग के दौरान फर्जी आईएसस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचानसौरभ त्रिपाठी नाम से हुई जो कि, चेकिंग के दौरान रौब था। लेकिन जांच करने पर फर्जी आईएएस निकला और पकडा गया। आरोपी कई प्रदेशों के अलग — अलग जिलों में ठगी कर चुका है। बताया जा रहा है कि,सरकार के कई कार्यक्रमों में बतौर विशेष सचिव शामिल हो चुका है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के सरकारी कार्यक्रमों में सेंट्रल से सचिव बनकर शामिल होता था। आरोपी के पास से डिफेंडर,फॉर्च्यूनर, इनोवा सहित 6 चार पहिया वाहन बरामद हुए है। पुलिस के द्वारा गाड़ियों में लगे पास भी जांच में फर्जीपाए गए। पुलिस ने बताया कि,अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को उसके किए के अनुसार सख्ती से सजा दी जाएंगी।