Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/when everyone turned his face up police became sahara at the last moment 20250716 578

जब सभी ने मुंह मोड़ा तब आखिरी वक्त में यूपी पुलिस बनी सहारा

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के मोहनलालगंज में बुधवार को एक घटना ने रिश्तों की अहमियत का सदेश दिया है। जब खून के रिश्तों ने साथ छोड दिया और आखिरी वक्त में मुंह मोड लिया ऐसे में यूपी पुलिस ने अतिम संस्कार करके खाकी का फर्ज निभाया और महिला के शव का अंतिम संस्कार किया। इस वाकिए ने लोगों के जेहन में रिश्तों की जरुरत पर एक फिर चिंतन की आवश्यकता बतायी है।

UTTAR PRADESH

1:53 PM, Jul 16, 2025

Share:

जब सभी ने मुंह मोड़ा तब आखिरी वक्त में यूपी पुलिस बनी सहारा
logo

कोतवाली मोहनलालगंज फोटो सौ0 GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के मोहनलालगंज में बुधवार को एक घटना ने रिश्तों की अहमियत का सदेश दिया है। जब खून के रिश्तों ने साथ छोड दिया और आखिरी वक्त में मुंह मोड लिया ऐसे में यूपी पुलिस ने अतिम संस्कार करके खाकी का फर्ज निभाया और महिला के शव का अंतिम संस्कार किया। इस वाकिए ने लोगों के जेहन में रिश्तों की जरुरत पर एक फिर चिंतन की आवश्यकता बतायी है।

ट्रेन की चपेट में आयी महिला की हुई थी मौत,​परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

मोहनलालगंज के गौरा के पास प्लाटिंग में 44 वर्षीय महिला मजदूर सुनीता ट्रेन की चपेट मे आने से मंगलवार की शाम को मौत हो गई। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया और साथ में काम करने वाले संतराम जो उसका प्रेमी बताया जा रहा था शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कहा,लेकिन संतराम महिला की तरफ से मुंह मोड लिया। इसके बाद महिला के मायके डाढा सिकंदरपुर पिता बंशीलाल को बताया गया। लेकिन उसके पिता ने भी किसी प्रकार का रिश्ता न होने की बात कहकर फोन काट दिया।

सुनीता ने पति बच्चों को छोडकर प्रेमी का दिया साथ

पुलिस के मुताबिक सुनीता की शादी रायबरेली के विनायकपुर से हुई थी। लेकिन पांच वर्ष पहले सुनीता ने

ने पति और बच्चों को छोडकर प्रेमी संतराम के साथ रहना शुरु कर दिया। प्रेमी संतराम और सुनीता दोनो मोहनलालगंज स्थित प्लाटिंग में एक साथ मजदूरी करते थे। जहां पर ट्रेन से हादसे में सुनीता की मौत हो गई।

अपनों ने छोडा साथ तो पुलिस ने किया सुनीता का अंतिम संस्कार

जब प्रेमी और मायके वालो ने सुनीता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया तो मोहनलालगंज थाने पर तैनात एसआई सौरभ सिंह ने महिला के शव का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी उठाई। उन्होने महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस से लाकर दिवान गंज मे स्थित श्मशान स्थल पर महिला का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार मे आए खर्च को भी दरोगा ने ही वहन किया है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.