क्या छावा का रिकार्ड तोड पाएगी सैयारा,आदित्य राय कपूर और वामिका की शानदार जोडी बॉक्स आफिस पर मचा रही धमाल
बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही फिल्म सैयारा लगातार कमाई के रिकार्ड बना रही है। सैयारा अब छावा की आधी कमाई के नजदीक पहुच चुकी है। एसे में विक्की कौशल,अक्षय खन्ना और डायना पेटी स्टारर मूवी छावा के बाद दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी छावा को हटाकर सैयारा उसकी जगह लेने के लिए आगे बढ रही है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सैयारा छावा के छह करोड कमाई के रिकार्ड को तोडेगी।
UTTAR PRADESH
1:22 PM, Aug 3, 2025
Share:


मूवी के वीडियो से क्रॉप एडिट सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही फिल्म सैयारा लगातार कमाई के रिकार्ड बना रही है। सैयारा अब छावा की आधी कमाई के नजदीक पहुच चुकी है। एसे में विक्की कौशल,अक्षय खन्ना और डायना पेटी स्टारर मूवी छावा के बाद दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी छावा को हटाकर सैयारा उसकी जगह लेने के लिए आगे बढ रही है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सैयारा छावा के छह करोड कमाई के रिकार्ड को तोडेगी।
आंखों के रस्ते दिल में उतर गयी सैयारा
देशभर में दर्शकों के द्वार देखी जाने वाली फिल्म सैयारा की कहानी ने युवा दिलों को छुआ है। इसकी वजह से मल्टीप्लेक्स् सिनेमाहाल में इसको देखने वालों की जबरदस्त भीड बनी हुई है। खासकर युवाओं के दिलों पर आदित्य राय कपूर व अभिनेत्री वामिका की जोडी इन दिनों राज कर रही है। अभी तक जिसने मूवी को देखा वो इसकी तरीफ किए बिना नही रह सका। सिनेमाहाल में फिल्म को देख कर दर्शकों के आंखों में भर आया।खासकर एक्ट्रेस वामिका का याददाश्त भूलने के सीन दर्शकों को फिल्म की तरफ खींचता है।
आदित्य राय कपूर और वामिका की जोडी ने जीता दर्शकों का दिल
सैयारा मूवी के एट्री म्यूजिक से इस फिल्म की शुरुआत होती है। इसके बाद हम सफर .... सैयारा सैयारा सैयारा गीतों ने दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींचने में भरपूर सफलता पायी है। दर्शक बार बार फिल्म देखने के लिए जाना चाहते है। मूवी के म्यूजिक और सूटिंग साइटस काफी आकर्षित करती है। पूरी मूवी देखने के बाद दर्शक मूवी के डायरेक्शन,स्टार कास्ट,म्यूजिक सभी एक दूसरे से जुडते है।आदित्य राय कपूर और वामिका की जोडी ने मूवी के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म मे दोनो ने बेहतरीन किरदार निभाया है।
सिनेमाहालों में लगातार दर्शकों बढ रही भीड़
मुम्बई से लेकर यूपी तक सिनेमाहालों में सैयारा का जादू दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा है। कोई कॉलेज बंक करके तो कोई बॉस से बीमारी का बहाना बनाकर सिनेमाहाल तक पहुंच रहा है।स्कूल कॉलेज स्टूडेंट इसे देखने के लिए फिल्म लाइन में देखे जा सकते है। आफिस वर्कर्स जोडे से सिनेमाहाल तक सैयारा को देखने के लिए जा रहे है। जिससे फिल्म कमाई के साथ साथ दर्शकों को जोडने में लगातार सफलता पा रही है। इससे छह करोड़ कमाई के आंकडों को पार करना आसान लग रहा है