वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/wolf took away the girl sleeping in the verandah incident in bahraich up

बरामदे में सो रही बच्ची को उठा ले गया भेडिया,यूपी के बहराइच की घटना

बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र से लोगों के होश उड़ा देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि, शनिवार की सुबह मां के बगल में सो रही एक साल की मासूम बच्ची को भेड़िया अचानक आकर अपने मुंह के जबड़े में दबाकर गाने की खेत की ओर भाग गया। जब भेड़िया बच्ची को लेकर भाग निकला तब मां की आंख खुली तब मां ने देखा कि,उसकी बच्ची उसके पास नहीं है। तब मन चिक — चिक के रोने लगी और चारों ओर हड़कंप मच गया।

bahraich

1:06 PM, Dec 13, 2025

Share:

बरामदे में सो रही बच्ची को उठा ले गया भेडिया,यूपी के बहराइच की घटना
logo

SKETCH BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र से लोगों के होश उड़ा देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि, शनिवार की सुबह मां के बगल में सो रही एक साल की मासूम बच्ची को भेड़िया अचानक आकर अपने मुंह के जबड़े में दबाकर गाने की खेत की ओर भाग गया। जब भेड़िया बच्ची को लेकर भाग निकला तब मां की आंख खुली तब मां ने देखा कि,उसकी बच्ची उसके पास नहीं है। तब मन चिक — चिक के रोने लगी और चारों ओर हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर हर आरे बवाल मचा हुआ है।

बरामदे में सो रही बच्ची को उठा ले गया भेडिया

सूत्रों के अनुसार ,एक साल की मासूम बच्ची आरवी अपनी मां राजकुमारी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। लेकिन अचानक से भेड़िया घर में दाखिल हो गया और बच्ची को उठाकर भाग गया। इसके बाद मां की नींद खुली तो मां ने अपनी बच्ची को नहीं पाया। तब मां शोर मचाने लगी,जिसके बाद सारी घटना सामने आई। मां राजकुमारी ने बताया कि,वह एक दिन पहले ही वह अपने ससुराल लालपुर से मायके जरूवा आई थी। जिसकी अगली सुबह ही या घटना हो गई। इस घटना को लेकर परिजनो को जब मालम हुआ पूरे परिवार में कोहराम मचा गया। परिजनो को रो— रोकर बुरा हाल हो गया है।

लोगो के बीच डर का माहौल

घटना को लेकर वन विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि, भेड़िया इससे पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। लेकिन अभी तक किसी की गायब होने की सूचना नहीं आई थी। कई बार भेड़िए ने लोगों को उठा ले जाने की कोशिश की है। मगर लोगों के द्वारा बहादुर दिखाने पर वह भाग निकलता था। लेकिन यह घटना होने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी से सिफारिश की है कि, लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे । क्योंकि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल हो गया है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.