मलिहाबाद क्षेत्र मे महिला ने किया सुसाइड,डिप्रेशन की बीमारी से रही थी जूझ
लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र मेे शुक्रवार को एक महिला के द्वारा सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच हडकंप मचा हुआ है। इस तरह महिला के द्वारा सुसाइड करने की सूचना ने लोगो के बीच बवाल मचाकर रख दिया है। लोगो के द्वारा महिला की मौत को लेकर कई प्रकार की बाते होने की बात सामने आयी है।
lucknow
4:49 PM, Nov 7, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र मेे शुक्रवार को एक महिला के द्वारा सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच हडकंप मचा हुआ है। इस तरह महिला के द्वारा सुसाइड करने की सूचना ने लोगो के बीच बवाल मचाकर रख दिया है। लोगो के द्वारा महिला की मौत को लेकर कई प्रकार की बाते होने की बात सामने आयी है। सबके मन में यही सवाल पेरशान कर रहा है कि, आखिर महिला ने सुसाइड जैसा कदम को क्यो उठाया होगा।
पति और तीन मासूम बच्चो को छोड गई
बताया जा रहा है कि, मृतका की पहचान साधना के रूप में हुई मृतका की शादी 12 वर्ष पूर्व पवन कुमार निवासी मीठेनगर से हुई। पूछताछ करने पर पता चला है कि, मृतिका के तीन मासूम बच्चे भी है। जिन पर से अब उनकी मां का साया उठ चुका है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि, मृतका साधना विगत दो वर्षों से मानसिक अवसाद जूझ रही थी। जिसका इलाज के.जी.एम.यू., लखनऊ में चल रहा था। जिसको देखते हुए अंदाजा लगया जा रहा है कि,डिप्रेशन से जूझने के कारण उन्होने सुसाइड कर ली होगी।
परिजनो ने जताई पोस्टमार्टम की इच्छा
महिला के द्वारा सुसाइड करने के मामले को लेकर घटनास्थल पर मृतका के दोनों पक्षों के परिजन मौके पर मौजूद हो गए। परिजनों द्वारा लिखित रूप से पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा व्यक्त की गई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव पर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा दिया गया।

