महिला की सड़क हादसे में संदिग्ध मौत,पति बिना पोस्टमार्टम कर रहा था अंतिम संस्कार की तैयारी,लखनऊ के बीकेटी की घटना
लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित बरगदी गांव मे पति के साथ रह रही महिला की बाइक हादसे में संदिग्ध मौत के बाद पति द्वारा बिना मायके वालों को सूचित किए अतिंम संस्कार किए जाने की सूचना पर मृतक के भाई और मायके वालों ने जमकर हंगामा किया।घटना की सूचना पर बीकेटी पुलिस ने मामले की पडताल कर सैरपुर पुलिस को मौके पर बुलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया।
lucknow
8:17 PM, Aug 30, 2025
Share:


फाइल फोटो के साथ पूजा और उसके घर पर मौजूद परिवार की महिलाएं सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित बरगदी गांव मे पति के साथ रह रही महिला की बाइक हादसे में संदिग्ध मौत के बाद पति द्वारा बिना मायके वालों को सूचित किए अतिंम संस्कार किए जाने की सूचना पर मृतक के भाई और मायके वालों ने जमकर हंगामा किया।घटना की सूचना पर बीकेटी पुलिस ने मामले की पडताल कर सैरपुर पुलिस को मौके पर बुलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया।
पूजा के भाई सौरभ निषाद ने की जांच की मांग
सौरभा निषाद ने पुलिस को बताया कि,आठ माह पहले पूजा ने भाग कर गौरव वर्मा से शादी कर लिया था। इसका केस मायके वालों ने सीतापुर नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाया था। पुलिस के मुताबिक सीतापुर के मुंशीगंज की रहने वाली पूजा निषाद (28) ने फरवरी माह में बक्शी का तालाब स्थित बरगदी गांव के रहने वाले गौरव वर्मा के साथ अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था वह उसी के साथ रह रही थी।
बिना पोस्टमार्टम करवाए अंतिम संस्कार की तैयारी
सौरभ ने बताया कि,शुक्रवार दोपहर एक परचित द्वारा जानकारी मिली की पूजा अपने पति गौरव वर्मा के साथ बृहस्पतिवार शाम मोटरसाइकल से घूमने के लिए जा रही थी सैरपुर चौराहे के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी थी जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उसके पति द्वारा इलाज के लिए जानकीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक दिन भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया तो वह बिना पोस्टमार्टम किये बॉडी को घर ले आया। शनिवार को पूजा के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था। जिसके बाद मायके वालों ने पहुचकर हंगामा किया। पुलिस को 112 पर सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।