महिलाओं की सुरक्षा करेगी महिला पुलिस,खुलकर रखें अपनी बात
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर दो बजे इटौंजा बाजार स्थित माधवेश्वर मंदिर परिसर में मिशन शक्ति अभियान के पांचवे फेज में चौपाल का आयोजन किया गया। महिलाओं की इस चौपाल को प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव,मिशन शक्ति इटौंजा प्रभारी सुमन सैनी और नगर पंचायत इटौजा चेयरमैन अवधेश कमल अवस्थी ने सम्बोधित किया। इटौजा चेयरमैन अवधेश कमल अवस्थी ने अभियान को धार देते हुए कहा कि,दशहरा मेला से पहले
lucknow
7:11 PM, Sep 23, 2025
Share:


मिशन शक्ति फेज—5 के तहत इटौंजा में आयोजित चौपाल में नागरिकों को सम्बोधित करते प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मार्कण्डेय यादव सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर दो बजे इटौंजा बाजार स्थित माधवेश्वर मंदिर परिसर में मिशन शक्ति अभियान के पांचवे फेज में चौपाल का आयोजन किया गया। महिलाओं की इस चौपाल को प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव,मिशन शक्ति इटौंजा प्रभारी सुमन सैनी और नगर पंचायत इटौजा चेयरमैन अवधेश कमल अवस्थी ने सम्बोधित किया। इटौजा चेयरमैन अवधेश कमल अवस्थी ने अभियान को धार देते हुए कहा कि,दशहरा मेला से पहले इटौजा नगर पंचायत के वार्डो में 40 सोलर सीसीटीवी कैमरों को लगाने का काम पूरा किया जाएगा।
महिलाओं के लिए सुरक्षा तंत्र को योगी सरकार और मजबूत कर रही
महिलाओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने कहा कि,अब महिला पुलिस कर्मी आपकी शिकायत सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी।इसलिए किसी प्रकार का संकोच न करें पुलिस को अपनी बात खुलकर बताएं। महिलाओं के लिए सुरक्षा तंत्र को योगी सरकार और मजबूत कर रही है।इसके लिए ही 112,1090,108,102 हेल्पलाइन बनाई गई है। इन पर फोन करके सुरक्षा,स्वास्थ्य,परिवार कल्याण की योजनाओं का लाभ पाया जा सकता है।
किशोरियां सोशल साइटस का सावधानी से करें प्रयोग
इटौजा में मिशन शक्ति प्रभारी सुमन सैनी ने कहा कि,महिलाओं के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण 112 और 1090 हेल्पलाइनें है।हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कीजिए। अगर हादसे में कोई घायल है तो मानवता के नाते उसकी मदद कीजिए पुलिस को फोन कीजिए। हो सकता है कि आप की मदद से घायल को समय से इलाज मिल जाए और उसका जीवन बचाया जा सके।साइबर अपराध की रोकथाम के लिए उन्होने महिलाओं और किशोरियों के साथ सभी को आगाह किया कि,मोबाइल और कम्प्यूटर के प्रयोग में बेहद सावधानी बरतें।किसी भी प्रकार से ओटीपी नम्बर न शेयर करें।खासकर किशोरियां सोशल साइटस से सावधान रहें बड़ी सतर्कता से उसका प्रयोग करें। सोशल साइटस पर अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें।
दशहरा मेला से पहले इटौजा नगर पंचायत 40 सीसीटीवी कैमरों होगी लैस
इटौंजा चेयरमैन अवधेश कमल अवस्थी ने उपस्थित सभी जनसमुदाय का आवाहन करते हुए कहा कि,मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति यहां से जाकर पांच—पांच लोगों को मिली जानकारी बताएगा।इसके साथ ही उन्होने कहा कि,सड़क हादसों की अनदेखी करके केवल वीडियों न बनाएं घायल की मदद करें।इसके साथ ही उन्होने ऐलान किया कि,इटौजा नगर पंचायत दशहरा से पहले सीसीटीवी कैमरों से लैस होगी। पूरी नगर पंचायत के सभी दस वार्ड 40 सोलर सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेंगे। इन कैमरेां के जरिए कंट्रोल रुम से किसी भी गतिविधि की निगरानी की जा सकेगी।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुधाकर अवस्थी,अरुण अवस्थी के साथ कई वाडों से लगभग 95 लोग शामिल हुए।