वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/wood contractors sitting like eclipse on environment in gudamba area are causing harm to nature

गुडंबा क्षेत्र में पर्यावरण पर ग्रहण बनकर बैठे लकड़ी के ठेकेदार,प्राकृतिक का कर रहे नुकसान

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी अंतर्गत चक कौड़िया मऊ में चार हरे भरे नीम के पेड़ों को लकड़ी ठेकेदार व क्षेत्रीय वन विभाग और बेहटा चौकी के पुलिस की मिली भगत से आरा चलाया गया।जबकि नीम का पेड़ प्रतिबंधित वृक्षों की श्रेणी में आता है और यदि किसी परिस्थितियों में इसको काटा जाए तो उसके लिए वन विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है। इस मामले की तेजी से चर्चा हो रही है।

lucknow

3:37 PM, Nov 7, 2025

Share:

गुडंबा क्षेत्र में पर्यावरण पर ग्रहण बनकर बैठे लकड़ी के ठेकेदार,प्राकृतिक का कर रहे नुकसान
logo

गुडंबा क्षेत्र में पर्यावरण पर ग्रहण बनकर बैठे लकड़ी के ठेकेदार सौ0 RExpress भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी अंतर्गत चक कौड़िया मऊ में चार हरे भरे नीम के पेड़ों को लकड़ी ठेकेदार व क्षेत्रीय वन विभाग और बेहटा चौकी के पुलिस की मिली भगत से आरा चलाया गया।जबकि नीम का पेड़ प्रतिबंधित वृक्षों की श्रेणी में आता है और यदि किसी परिस्थितियों में इसको काटा जाए तो उसके लिए वन विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है। इस मामले की तेजी से चर्चा हो रही है। वातावरण खराब होने मेे सबसे ज्यादा यही लोग जिम्मेदार होते है जो अवैध तरीके से पेडो की कटाई करते है।

जिम्मेदरो की मिली भगत से चल रहा अवैध कटान

बताया जा रहा है कि,चौकी पर एक सुनील नाम के दलाल और एक सिपाही व एक वन विभाग के कर्मचारी की मिली भगत से चार हरे भरे नीम के पेड़ों को कुछ पैसों की लालच में कटवा कर किया किनारे। जिनके हाथों में पर्यावरण और आम जनमानस की जिम्मेदारी है वही लोग ऐसे गलत कार्य कुछ पैसों को लेकर पर्यावरण की हरियाली और जनमानस के जनजीवन को पहुंच नुकसान रहे। सूत्रो के अनुसार, साफ सुथरी छवि वाले थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश श्रीवास्तव की छवि को बेहटा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी कुछ पैसों की लालच में आकर उनकी छवि को कर खराब कर रहे हैं।

खतरे मे आ गई धरती की ​हरियाली

पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करने पर जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, खराब वायु और जल की गुणवत्ता, जैव विविधता का नुकसान, मृदा अपरदन और प्राकृतिक आपदाओं जैसी गंभीर समस्याएं होती हैं। इससे मनुष्यों और अन्य जीवों के लिए जीवन मुश्किल हो जाता है, जिससे बीमारियां, स्वच्छ जल और भोजन की कमी और बड़े पैमाने पर पलायन जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। लेकिन कुछ जिम्मेदार पैसो के लालच में आकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कसम खा चुके है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.