रक्षाबंधन के लिए राखी और मिठाई खरीदने गए मजदूर अंकुर साहू की सडक हादसे में दर्दनाक मौत
रक्षाबंधन के त्यौहार की खुखियो के बीच सडक हादसे में मजदूर 24 वर्षीय अंकुर साहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,निगोहां थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले मजदूर अंकित साहू रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए मिठाई और राखी को लेकर छोटे भाई अंकुर साहू व दोस्त अंकित के साथ निगोहां कस्बे से लौट रहे थे।
uttar pradesh
4:25 PM, Aug 9, 2025
Share:


मजदूर अंकुर साहू की सडक हादसे में दर्दनाक मौत सौ0 - REx भारत।
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। रक्षाबंधन के त्यौहार की खुखियो के बीच सडक हादसे में मजदूर 24 वर्षीय अंकुर साहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,निगोहां थानाक्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले मजदूर अंकित साहू रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए मिठाई और राखी को लेकर छोटे भाई अंकुर साहू व दोस्त अंकित के साथ निगोहां कस्बे से लौट रहे थे। तभी इन लोगो ने भगवानपुर कट से बाइक को मोड़ा। उसी समय एक तेज रफ्तार एसयूवी ने इन लोगो की बाइक को टक्कर मार दी।हादसे के बाद एसयूवी मौके से फरार हो गई।
राहगीरो ने देखा हादसा,उडे होश
भयानक हादसे के बाद इन तीनो को काफी ज्यादा चोटे आई। इनकी बाइक के तो परखच्चे उड गए। राहगीरो ने बताया कि,हादसा बहुत ही भयानक हुआ था। जिसको देखकर लोगो के होश उड गए। हादसे के राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी। इस हादसे से लोगो के बीच दुख का माहौल हो रखा है। रक्षाबंधन के इस पवित्र पर्व पर कहा यह तीनो लोगो राखी और मिठाई लेने गए थे। लेकिन जब लौटने की बारी आई तब यह दुखद हादसा हो गया।
सूुचना पाकर पुलिस जल्दी मौजूद हुई घटनास्थल पर
पुलिस ने बताया कि,कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि,निगोहां कस्बे से त्यौहार के लिए मिठाई व राखी खरीदकर लौट रहे तीनों लोगो को एक तेज रफ्तार एसयूवी टक्कर मार दी है। जिसमें इन तीनो की हालत बहुत ही गंभीर है। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थ पर मौजूद हुई। पुलिस ने तीनो को इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने देखा कि, घायलों की हालत बहुत ही गंभीर है। जिसके बाद डाक्टरो ने तीनो घायलों को सिविल अस्पताल रेफर में भेज दिया। जहां पर इजाल के दौरान डक्टरो के अंकुर साहू को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि,बाइक अकुर ही चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं लगाया था। जिसकी हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार में कोहराम मचा हुआ... रो रोकर— हाल हुआ बेहाल
परिजनो ने बताया कि,अंकित साहू एक मजदूरी का काम करता था। उसकी अभी तक शादी नही हुई थी। रक्षाबंधन जैसे खुशी के पर्व में उनके घर पर मातम छाया हुआ है।इस तरह से अंकित की मौत की खबर ने उनके घर में कोहराम मचाकर रख दिया है। सभी घरवालो का रो—रोकर बुरा हाल हो गया।इस घटना ने पूरे परिवार को तोडकर कर रख दिया है। रक्षाबंधन की खुशियो के बीच इस तरह की बुरी खबर ने हर किसी की आंखो को नम किया है।