वीडियोहोम
Advertisement
बड़ी खबर/न्यूज़/workers made serious allegations against the owner of amrapali water park case registered incident in malihabad area

आम्रपाली वाटर पार्क के मालिक पर मजदूरों ने लगाए गंभीर आरोप,मुकादमा दर्ज,मलिहाबाद क्षेत्र की घटना

लखनऊ के महिलाबाद थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है।आम्रपाली वाटर पार्क के मालिक पर मजदूरों के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए है। बताया जा रहा है कि,वाटर पार्क मालिक अजीत गुप्ता ने मजदूरों के साथ की जमकर मारपीट की है। जिसको लेकर मजदूर न्याय की मांग को करते हुए सख्ती से कार्यवाही करने के लिए अपील कर रहे है। इस मामले को लेकर हर ओर हंगामा मचा हुआ है। ​

lucknow

6:56 PM, Nov 1, 2025

Share:

आम्रपाली वाटर पार्क के मालिक पर मजदूरों ने लगाए गंभीर आरोप,मुकादमा दर्ज,मलिहाबाद क्षेत्र की घटना
logo

SKETCH BY- GOOGLE

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश। लखनऊ के महिलाबाद थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है।आम्रपाली वाटर पार्क के मालिक पर मजदूरों के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए है। बताया जा रहा है कि,वाटर पार्क मालिक अजीत गुप्ता ने मजदूरों के साथ की जमकर मारपीट की है। जिसको लेकर मजदूर न्याय की मांग को करते हुए सख्ती से कार्यवाही करने के लिए अपील कर रहे है। इस मामले को लेकर हर ओर हंगामा मचा हुआ है। ​लोगो के बीच यह विषय चर्चा में तेजी से बना हुआ है।

जबरदस्ती करवाई गई मजदूरो से मजदूरी

मजदूरो का आरोप है कि,एक हफ्ते उनसे मा​लिक के द्वारा खूब काम करवाया गया। उन्होने ने भी पैसे कामने के लिए मे​हनत से काम किया। लेकिन जब मजदूरो ने अपने एक महीने की कडी मेहनत के फल स्वरूप मे अपना वेतन मांगा। तब मालिक अजीत गुप्ता ने मजदूरो के साथ गाली — गलौज किया और उनको बंधक बनाकर काम करवाया। बताया जा रहा हैै कि,एक हफ्ते से वाटर पार्क मालिक अजीत गुप्ता ने मजदूरों की मजदूरी रोक रखी है। इनता ही नही  बल्कि , वाटर पार्क मालिक ने अपने लड़के अभय व अन्य से मजदूरो की बाइक की चाभी छिनवाई गई है।

न्याय की गुहार लगाकर पहुंचे थाने

घटना को लेकर मजदूरो ने न्याय की मांग करते हुए महिलाबाद थाने में वाटर पार्क मालिक अजीत गुप्ता ने के खिलाफ मुकादमा दर्ज करवाया। मजदूरो ने पुलिस से प्रार्थना करते हुए अपील की है कि,आरोपी पर सख्ती से कार्यवाही की जाए और उनकी कडी मेहनत को वेतन उनका दिलवाया जाए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही करना चालू कर दिया है। अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.