लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन की पानी की टंकी पर चढ़ा युवक,वीडियो तेजी से वायरल
लखनऊ के गुलज़ारनगर थाना बाजारखाला के अन्तर्गत रविवार की सुबह 8 बजे रेलवे कॉलोनी में स्थ्ति पानी की टंकी के ऊपर एक युवक चढ़ने से हंगामा मचा हुआ है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है कि,आखिर युवक टंकी पर क्यो चढा होगा। जिसके बाद पुलिस को दी गई कि,एक युवक पानी की टंकी पर चढा हुआ है और वो किसी की भी कोई बात सुनने को तैयार नही है।
lucknow
1:36 PM, Nov 2, 2025
Share:


रेलवे स्टेशन की पानी की टंकी पर चढ़ा युवक सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के गुलज़ारनगर थाना बाजारखाला के अन्तर्गत रविवार की सुबह 8 बजे रेलवे कॉलोनी में स्थ्ति पानी की टंकी के ऊपर एक युवक चढ़ने से हंगामा मचा हुआ है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच तेजी से चर्चा हो रही है कि,आखिर युवक टंकी पर क्यो चढा होगा। जिसके बाद पुलिस को दी गई कि,एक युवक पानी की टंकी पर चढा हुआ है और वो किसी की भी कोई बात सुनने को तैयार नही है। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि,युवक बात सुन ही नही रहा था और कुछ बोल भी नही रहा था जो कि,पुलिस के लिए एक चुनौती की तरह था।
पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा सौ0 RExpress भारत
युवक मानसिक रूप से है कमजोर
युवक की पहचान 18 वर्षीय अभिराम निवासी-उड़ीसा राज्य में अनाथ आश्रम में रहने वाले के रूप में सामने आई है। जिसके माता — पिता को कोई पता नही है। बताया जा रहा है कि,युवक मानसिक रूप से कमजोर है। जिसको लेकर पुलिस ने युवक की हालत को देखते हुए उसके साथ अच्छे से बात — चीत कर समझाकर उसको सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच में जुटी हुई है। इस मामले के बाद संबंधित टंकी के चौकीदार को हिदायत दी गई कि, इस प्रकार की कोई पुनरावर्ती ना हो व टंकी की सीढ़ियों पर ताला लगाकर बन्द करने व सक्रिय निगरानी करने हेतु बताया गया।

