आम के पेड से फंसी लगाकर युवक ने की आत्माहत्या,बीकेटी क्षेत्र की घटना
लखनऊ। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में बुधवार की सुबह करीब 8:50 एक युवक के द्वारा आत्माहत्या करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि,युवक ने आम के पेड से लटककर आत्माहत्या कर ली। जिसके बाद ग्रामीणो के द्वारा जब खेत में लगे आम के पेड पर युवक का शव लटका बमराद किया गया। इस युवक के द्वारा फंसी लगाकर आत्माहत्या करने को लेकर पूरे क्षेत्र मेे हडकंप मच हुआ है।
lucknow
1:04 PM, Nov 12, 2025
Share:


आम के पेड से फंसी लगाकर युवक ने की आत्माहत्या सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव में बुधवार की सुबह करीब 8:50 एक युवक के द्वारा आत्माहत्या करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि,युवक ने आम के पेड से लटककर आत्माहत्या कर ली। जिसके बाद ग्रामीणो के द्वारा जब खेत में लगे आम के पेड पर युवक का शव लटका बमराद किया गया। इस युवक के द्वारा फंसी लगाकर आत्माहत्या करने को लेकर पूरे क्षेत्र मेे हडकंप मच हुआ है। लोगो के द्वारा कई प्रकार की चर्चा हो रही है। घटना को लेकर ग्रामीणो ने पूरे मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
ग्रामीणो के बीच खेत में शव मिलने से बवाच मचा हुआ सौ0 RExpress भारत
परिजनो का रो — रोकर हाल बुरा
मृतक की पहचान 40 वर्षीय गुड्डू सिंह निवासी रामपुर देवरई थाना बीकेटी लखनऊ के रूप में हुई है। जिसके द्वारा मदारीपुर दुर्गा मन्दिर के पास आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। परिजनो को जब यह बात पता चली कि,युवक का शव आम के पेड से लटका पाया गया है जिसके बाद परिजन मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। तब परिजनो ने युवक के शव को पेड से लटका पाया,तब उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। उनको तो विश्वास ही नही हो रहा है कि,अब गुड्डू उनके बीच नही रहा है। युवक की मौत को लेकर पूरे परिवार मे मातम छाया हुआ है। परिजनो का रो — रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक के द्वारा आत्माहत्या करने को लेकर ग्रामीणो के द्वारा बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे है कि,ऐसी कौन — सी वजह से होगी कि,युवक ने इतना बडा कदम बिना किसी को भी बताए उठाया होगा। क्षेत्र में युवक की आत्माहत्या को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है।
पुलिस ने परिजो की मदद से शव को नीचे उतारा सौ0 RExpress भारत
पुलिस ने परिजनो की मदद से शव को नीचे उतारा
ग्रामीणो के द्वारा सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। वहां पर जाकर पुलिस ने देखा कि,युवक का शव आम के पेड से लटका हुआ है और उसके चोरो ओर ग्रामीणो की भीड लगी हुई है। पुलिस ने परिजनो की मदद से शव को नीचे उतारा और फील्डयूनिट टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी फिलहाल युवक के द्वारा आत्माहत्या करने के मामले को लेकर कोई भी साबूत नही मिला है जिससे पता लगाया जा सके कि,युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। पुलिस परिजनो से पूछताछ कर रही है और इस मामले की सख्ती से जांच में जुटी हुई है।
आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या सौ 0 R express भारत।
दिल्ली में मदर डेयरी कम्पनी में काम करते थे गजेन्द्र उर्फ गुडडू
रामपुर गांव के रहने वाले 40 वर्षीय गजेन्द्र उर्फ गुडडू परिवार के साथ दिल्ली में रहते है।पत्नी सुधा सिंह,बेटी सौम्या,बेट अयनांश और या एक तीन साल की बेटी साथ में रहते है। इसी माह चार नवम्बर को परिवार के साथ बीमार पिता जगदीश सिह को देखने आया था। सात नवम्बर को पत्नी बच्चों को लेकर दिल्ली चली गई।लेकिन गुडडू भाईयों के कहने पर रुक गया। चर्चा है मंगलवार को वह अपनी रिश्तेदारी बीकमाऊ था। जहां से रात वापस लौटने के दौरान मदारीपुर गांव स्थित अपने खेत में लगे आम के पेड से गमछे के सहारे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।सुबह लगभग आठ बजे मदारीपुर निवासी बटाईदार राम आमतौर खेत पर आलू की फसल देखने आया तो शव पेड से लटका देखा तो परिजनों को सूचित किया।

