लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र मे फांसी लगाकर युवक ने की आत्माहत्या,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार को दुर्गापुरी मेट्रो के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पाया गया है। इस तरह युवक का शव मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी फैली हुई है। लोगो के बीच इस मामले को लेकर कई प्रकार की बाते बताई जा रही है कि,युवक ने क्या सच में आत्माहत्या की होगी, या फिर किसी के द्वारा उसकी हत्या करके उसको ऐसे लटका दिया गया है कि,ताकि,किसी को शक न हो।
lucknow
6:35 PM, Nov 17, 2025
Share:


आलमबाग क्षेत्र मे फंसी के फंदे से लटका पाया गया शव सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार को दुर्गापुरी मेट्रो के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पाया गया है। इस तरह युवक का शव मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी फैली हुई है। लोगो के बीच इस मामले को लेकर कई प्रकार की बाते बताई जा रही है कि,युवक ने क्या सच में आत्माहत्या की होगी, या फिर किसी के द्वारा उसकी हत्या करके उसको ऐसे लटका दिया गया है कि,ताकि,किसी को शक न हो। क्षेत्र में महामारी की तरह ही आत्माहत्या का मौसम चल रहा है। आए दिन किसी न किसी जगह पर आत्माहत्या के मामले को लेकर कोई न कोई खबर आती ही रहती है।
शव मिलने को लेकर पुलिस को दी गई सूचना
पुलिस ने बताया कि,मुकेश चौरसिया के द्वारा सूचना दी गई कि, दुर्गापुरी मेट्रो के निकट झाड़ियों के पास एक युवक जिसकी उम्र लगभग 25 वषीय मालूम होती है। उसने ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर घटनास्थल पर मौजूद हुई। वहां पर जाकर जब पुलिस ने देखा,तो एक युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारकर देखा गया। तो मृतक के शरीर पर कोई अन्य जाहिरा चोट निशान नहीं पाया गया।
तालाशी के दौरान हुई युवक की पहचान
बताया जा रहा है कि मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक सैमसंग का एंड्रॉयड फोन और एक डायरी मिली। जिससे मृतक की शिनाख्त राममूर्ति निवासी ग्राम उढ़नापुरकला थाना हरगांव जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी। मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर एंबुलेंस के माध्यम से के0जी0एम0यू0 मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। इसके अलावा,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनो के सिर पर फटे दुख के बादल
मृतक के परिजनो को जब यह सूचना मिली कि,युवक के द्वारा आत्माहत्या कर ली गई है। उसके बाद परिजनो के पैरो के नीचे से जमीन ही पलट गई। सभी परिजनो को रो—रोकर हाल बुरा हो गया है। एक ही पल में उनकी तो सारी दुनिया ही उजड गई। पूरे परिवार मेे दुख के बादल गिरे हुए है। युवक के द्वारा आत्माहत्या करने के मामले मे अभी तक परिजनो के द्वारा कोई भी बता सामने नही आयी है कि,युवक के द्वारा ऐसा कदम क्यों उठाया गया है

