आम की बाग में फांसी लगाकर युवक ने की आत्माहत्या,काकोरी क्षेत्र की घटना
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक बुधवार को एक युवक के द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि,युवक ने आम की बाग मे फंसी लगाकर आत्माहत्या कर लिया हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के बीच तेजी से युवक के द्वारा आत्माहत्या करने को लेकर चर्चा हो रही है। महामारी की तरह आत्माहत्या करने की लहर चल रही है
lucknow
3:47 PM, Nov 26, 2025
Share:


SKETCH BY- GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक बुधवार को एक युवक के द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि,युवक ने आम की बाग मे फंसी लगाकर आत्माहत्या कर लिया हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। लोगो के बीच तेजी से युवक के द्वारा आत्माहत्या करने को लेकर चर्चा हो रही है। महामारी की तरह आत्माहत्या करने की लहर चल रही है। आए दिन लगातर आत्माहत्या की खबर सुनाई देती ही रहती है। जिसको लेकर लोगो के बीच डर का माहौल हो गया है। ऐसी घटनाओ की वजह से चिंता का माहौल हो गया है।
एक ही पल मे खत्म हुई जिन्दगी
मृतक की पहचान 25 वर्षीय जितेंद्र उर्फ बाबू निवासी कुशमौरा के रूप में सामने आयी है। बताया जा रहा है कि,युवक के द्वारा आत्माहत्या करने को लेकर हंगामा मचाया जा रहा है। परिजनो को तो विश्वास नही हो रहा है कि,युवक के द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है। उनकी तो एक हर पल में दुनिया ही पलट गयी है। सोचने वाली बात तो यह है कि,युवक के द्वारा आत्माहत्या जैसा कदम क्यो उठाया गया होगा।ऐसी कौन — सी मजबूरी रही होगी कि,उसने अपने जीवन को खत्म करना सही समझा होगा और सबको छोडकर इस दुनिया से चला गया। इस मामले को लेकर अभी तक यह बात सामने नही आयी है कि,युवक के द्वारा आत्माहत्या क्यो की गई है।
पुलिस मौके पर मौजूद
पुलिस ने बताया कि,उनको सूचना मिली कि,एक युवक का शव फंदे से जटका बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होने देखा कि, जितेंद्र उपरोक्त का शव फंदे पर अपने ही अंगोछा के सहारे अपने ही आम के बाग में आम के पेड़ से लटका हुआ था। जिसे ग्रामीणों व परिजनों की मदद से वीडियोग्राफी करते हुए नीचे उतारा गया शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हेतु भेजा गया है। इसे मामले को लेकर अभी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

