बाराबंकी के थाना बदोसराय के कोटवा धाम के पास करंट लगने से युवक की मौत...मां और भाई ने लगाया चाचा पर आरोप
बाराबंकी के थाना बदोसराय के कोटवा धाम के पास करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को मृतक के भाई ने बताया कि,उसके चाचा के द्वारा उसकी हत्या की गई। उसके पिता का पहले ही स्वार्गवास हो चुका है। यह मामला बहुत ही तेजी से पूरे इलाके में चर्चा में बना हुआ है। ग्रमीगो ने बताया कि,युवक की मौत के बाद काफी सवालो को उठाया है कि,यह एक बस हादसा है कि,किसी की सोची समझी सदिश हैं।
uttar pradesh
1:17 PM, Aug 12, 2025
Share:


SKETCH BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश।बाराबंकी के थाना बदोसराय के कोटवा धाम के पास करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को मृतक के भाई ने बताया कि,उसके चाचा के द्वारा उसकी हत्या की गई। उसके पिता का पहले ही स्वार्गवास हो चुका है। यह मामला बहुत ही तेजी से पूरे इलाके में चर्चा में बना हुआ है। ग्रमीगो ने बताया कि,युवक की मौत के बाद काफी सवालो को उठाया है कि,यह एक बस हादसा है कि,किसी की सोची समझी सदिश हैं।
संपत्ति के चक्कर में चली गई युवक की जान
मृतक के भाई ने आरोप लगया कि, चाचा उनकी संपत्ति पर कब्जा जमाकर रखना चाहता था। जिसकी वजह से चाचा उनके भाई को अपने घर पर बहला फुसला कर घरों के काम काज के लिए रखता था। लेकिन मृतक के द्वारा जब चाचा कोई कुछ नही मिल पा रहा था। तब चाचा ने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि,चाचा मैरिज हाल, मकान, जमीनो में जिस पर इनका हक है उनमें से कुछ भी नही दे रहा है। चाचा सबकुछ अकेले ही लेना चाहता है। वो न नही अभी तक बंटवारा करवा रहा है। मृतक की मां ने भी चाच पर ही उसकी मौत का आरोप लगया है उन्होने कहा — कि,संपत्ति के चक्कर में कई बार उनके बेटे के साथ चाचा की हाथापाई हो चुकी है और अब उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस मौके पर मौजूद हुई...कर रही जांच — पडताल
पुलिस ने बताया कि,उनको सूचना मिली कि,बाराबंकी के थाना बदोसराय के कोटवा धाम के पास करंट लगने से युवक की मौत हो गई। लेकिन उसकी मां और भाई ने चाचा पर उसकी हत्या का आरोप लगया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह समाने आएंगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।