उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब मे शनिवार को भारी भरकम अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। बता दे कि,यहां के अस्ती रोड स्थित विजयपुर गांव के पास जंगल मे ये भारी भरकम अजगर निकला है। ग्रामीणो ने बताया कि, जब वो जंगल के पास रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्हे किसी भरी भरकम जीव के रेंगने की आवाज आई। जिसके बाद वो जब सड़क से उत्तर कर जंगल के थोड़ा अंदर गए तो उन्होने अजगर को देखा। विशाल अजगर को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होने तुरंत इसकी सूचना बीकेटी पुलिस को दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
बता दे कि,ग्रामीणो से अजगर निकलने की सूचना पाकर मौके पर बीकेटी थाना प्रभारी कैलाश दुबे टीम के साथ पहुंचे। जिसके बाद अजगर को पकड़ने का काम शुरू किया गया। लेकिन अजगर काफी भारी भरकम था। इसलिए उसे पकड़ने मे पुलिस वालो के पसीने छूट गए। लेकिन पुलिस वालो ने भी हार नही मानी पहले अजगर को बेहोश किया गया। फिर उसके उसे खीचकर जंगल से बाहर किया गया।
अजगर को बोरी में भरकर किया गया वन विभाग को सुपुर्द
बता दे की अजगर को पकड़ने के बाद ग्रामीण और पुलिस ने उसे बोरी मे भरकर वन विभाग को सौप दिया है। बता दे कि,अजगर जैसे विशालकाय जीवो की संख्या हमारे भारत मे काफी कम है। इसलिए सरकार चाहती है की ऐसे वन्य जीव अगर कही निकलते है। तो उसे मारा नही जाए । बल्कि वन विभाग को सौप दिया जाए।