Lucknow Bank Robbery News :लखनऊ इंडियन ओवरसीज़ बैंक लॉकर चोरी मामले मे जेसीपी एल0 ओ0 अमित वर्मा ने प्रेस कॉफेंस कर किया खुलासा

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ इंडियन ओवरसीज़ बैंक के 42 लॉकरों को काटकर उनमे से बेशकिमती धातु की चोरी की गई थी। मामले को लेकर सोमवार को जेसीपी एल ओ अमित वर्मा ने प्रेंस कॉफेंस कर इसका खुलासा किया है।

उन्होने बताया कि, चार टीमें गठन की गई थी । जिनके द्वारा आज सुबह मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक अभ्युक्त को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया अभी 4 अभ्युक्त फरार है। इस घटना में घायल अरविंद कुमार चौधरी है और ये सभी लड़के मुगेर बिहार के हैं। जेसीपी एल ओ अमित वर्मा ने बताया कि, इसमें आस — पास का भी मुखबिर शामिल है। इनका नेटवर्क एक दूसरे से जेल से हैं और इनका अपराधिक इतिहास भी है। उन्होने बताया कि, बैंक के नॉन्स में भी कमियां पाई गई हैं। जिसको देखते हुए पुलिस के द्वारा बैंक को नोटिस दिया जाएगा। इन आरोपियो के और साथी फरार है। गिरफ्तारी के बाद आगे की और बरामदगी की जाएगी। अभी पुलिस सभी खाताधारक से संपर्क कर अपना खाका तैयार करेगी। विपिन कुमार लड़का है जो जेल में मिला है उसी ने इस घटना की पूरी साजिश की थी है। ये लोग 17 तारीख को ही लखनऊ आ गए थे। जिसके बाद से ही बैंक की पूरी रेकी की जा रही थी। ये सभी लड़के जेल जा चुके है और ये सभी शातिर अपराधी रह चुके हैं जो लोग अभी तक पकड़े गए हैं उनके पास से अब तक 3 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। अभी इस घटना में चार लोग फरार हैं और इस घटना को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को अलर्ट किया गया है बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं, बैंक में अलार्म सिस्टम नहीं था इसके साथ ही अन्य कमियां भी देखने को मिली है। बदमाशों का पूरा टारगेट लॉकर था ना कि अलमीरा में रखी हुई नकदी पर था Fsl अभी जांच कर रही है।