Jhansi medical college Fire News :झांसी मेडिकल कॉलेज की भीषण आग में झुलसकर भर्ती 10 नवजात शिशुओं की मौके पर मौत,पीएम मोदी ने…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/झांसी महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड मे भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसकर मौके पर मौत हो गई। बता दे कि,इस हॉस्पिटल के एनआईसीयू वार्ड मे कुल 55 नवजात शिशु भर्ती थे। जिनमे से 45 नवजातो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन जब 10 नवजातो को निकालने के लिए टीम अंदर जा रही थी। तो इतने मे ही आग पूरे एनआईसीयू वार्ड मे फैल गई और मासूमो की मौत हो गई। बता दे कि,जिन 45 बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। उनका इलाज चल रहा है। वही यूपी सरकार,केंद्र सरकार और पीएम राहत कोष तीनों ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

मृतक नवजात के परिजनो को मुआवजा…

हादसे मे मारे गए नवजात शिशुओ के परिजनों को यूपी सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायता दी जाएगी। सीएम योगी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने मासूमों की मौत पर जताया शोक

पीएम मोदी ने घटना को लेकर शोक जताया है। उन्होने एक्स पर पोस्ट किया की घटना हृदयविदारक!उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। घटना मे जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है। उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं है। पीएम ने लिखा की ईश्वर से प्रार्थना है कि, मासूमो को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

बता दे कि,हादसे की सूचना पाकर मौके पर 15 दमकल की गाड़िया पहुंची थी। सेना के भी जवानो को बुलाया गया था। सेना और दमकल कर्मीयो ने मिलकर आग बुझाई थी। बता दे की हादसे की सूचना पर तुरंत सुबह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेल पहुंच गए थे।

हादसे के बाद परिजनो का रो —रोकर बुरा हाल

बता दे कि,हादसे से मारे गए नवजात के परिजनो का रो रोकर हाल बेहाल हो गया है। उनके घर मे मातम पसर गया हैं। परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।