उत्तर प्रदेश/लखनऊ झांसी के रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेंज के एनआईसीयू वार्ड मे चल कर 10 नवजातो की मौत के बाद से प्रदेश के डीप्टी सीएम एक्शन मोड मे आ गए है। सोमवार को डीप्टी सीए ब्रजेश पाठक ने एनेक्सी सभागार मे चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने अस्पतालों,मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा को लेकर अधिकारियो के साथ चर्चा की।
बैठक मे…हुए शामिल
बता दे कि,बैठक मे प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग पार्थ सारथी सेन, सचिव सचिन विशेष के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे है। डीप्टी सीएम ने सभी अधिकारियो को साफ निर्देश दिया गया की वो अस्पतालों,मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा इंतजाम की समय — समय पर जांच करे। ताकि,आने वाले समय मे ऐसी कोई भी घटना ना हो।