Gautam Adani Bribery Charges in America: अमेरिका में अडानी को लेकर जारी हुआ अरेस्ट वारंट, राहुल गांधी बोले…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/अमेरिका न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी को धोखाधड़ी करने और अरबों डॉलर की र‍िश्‍वत देने के लिए दोषी पाया है। यह रिश्वत अड़ानी ने सोलर कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए दिया था। बता दे कि, गौतम अडानी पर 21 अरब रुपये के रिश्वत का आरोप है। आरोप लगने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी को अरेस्ट करने की मांग की।गौतम अडानी सहित 7 लोगों पर ये आरोप लगे हैं। खबर ये है कि, अडानी ने सौर ऊर्जा के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 21 अरब रुपये) से अधिक घुस देने का वादा किया था।

भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी

अमेरिका में Justice Department ने आरोप लगाया है कि, अडानी ग्रुप ने अरबों का मुनाफा कमाने वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी । आरोप में अडानी और उनके सहयोगियों पर 3 बिलियन डॉलर से अधिक के ऋण और बॉन्ड प्राप्त करने के लिए झूठे बयान देने का आरोप लगाया गया है। अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत ये सारे आरोप अडानी ग्रुप पर लगे है।

मामला सामने आने के बाद विपक्ष…

मामला सामने आने के बाद कांग्रेस से राहुल गाधी और आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह भाजपासरकार को घेरते हुए दिखाई दे रहे है। आप सांसद संजय सिंह ने अपने एक बयान मे कहा कि, पीएम मोदी को खुद सामने आकर इस पर सफाई देनी चाहिए। उन्होने कहा कि, भाजपा सरकार देश का सारा धन इन पूंजी पतियो के नाम करने पर तुली हुई है।