उत्तर प्रदेश/इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई होगी। मथुरा कोर्ट में दाखिल 15 मामलों की सुनवाई एक साथ HC में हो रही है। हिंदू पक्ष का दावा है कि मुगल शासक औरंगजेब के समय की शाही ईदगाह के स्थान पर श्रीकृष्ण का मंदिर था। इसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। हिंदू पक्ष ने मांग की है कि मस्जिद की संरचना को हटाकर इस जमीन को मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया जाए।
मामले मे पीछले महीने भी हुई थी सुनवाई
बता दे कि,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से दायर याचिका को खारिज का दिया था। जबकी हिंदू पक्ष की तरफ से शाही ईदगाह मस्जिद के ढाचे को हटाने के साथ ही उसे पर कब्जा करके उस स्थान पर पुरानी इमारत का उद्धार करना के लिए मुकदमा दायर किया गया था।
मुगल बादशाह औरगंजेब के शासन काल से जुड़ा है पूरा मामला
इस पूरे विवाद की शुरुआत 350 साल पुरानी है, जब दिल्ली की गद्दी पर औरंगजेब का शासन था। दावा किया जाता है कि औरंगजेब ने 1670 में मथुरा की श्रीकृष्ण जन्म स्थान को तोड़ने का आदेश दिया था। जिसके बाद यहां शाही ईदगाह मस्जिद बनाई गई।