Married Men Age Slower Than Singles News :सिंगल लोग जल्दी हो जाते हैं बूढ़े ! शादीशुदा पुरुष लंबी उम्र तक रहते हैं जवां,न्यूयॉर्क रिसर्च मे हुआ खुलाशा

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/न्यूयॉर्क अक्सर कहा जाता है कि सिंगल लोग ज्यादा खुश रहते हैं। वे खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं। इस वजह से वो लंबी उम्र तक जवान महसूस करते हैं। लेकिन एक नई रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है। इस रिसर्च मे पता चला है कि, सिंगल रहने वाले पुरुष जल्दी बूढ़े हो जाते हैं। जबकि शादीशुदा पुरुषों की एजिंग प्रोसेस सिंगल्स के मुकाबले स्लो होती है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक,

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक,शादीशुदा पुरुषों की उम्र सिंगल पुरुषों के मुकाबले धीरे बढ़ती है। बता दे कि, यह स्टडी इंटरनेशनल सोशल वर्क जर्नल में प्रकाशित हुई है। इसमें वैज्ञानिकों ने 45 से 85 साल तक के वयस्कों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर का 20 साल तक अध्ययन किया। उनका अभिप्रायः यह जानना था कि शादी का सेहत पर क्या असर पड़ता है और क्या शादीशुदा लोग की उम्र पर वाकाई मे इसका प्रभाव होता है नहीं? इस रिसर्च में फिजिकल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, सोशल लाइफ और उम्र को लेकर आत्म-धारणा जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन किया गया था।