उत्तर प्रदेश/लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र के SDRF मुख्यालय स्थित एक मकान के अंदर संदिग्ध परिस्तिथियो मे दंपति का शव मिलने से हड़कप मच गया। बता दे कि, दंपति किराये के मकान मे रह रहे थे। अजय सिंह का शव फंदे मे लटका हुआ था। जबकी उनकी वाईफ नीलम सिंह का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
SDRF मे कल रात की गड़ना मे गैरहाज़िर और सुबह मिली मौत की खबर
बता दे कि,SDRF मे तैनात सिपाही अजय सिंह कल रात की गड़ना मे गैरहाज़िर और आज सुबह की परेड मे भी ना आने पर उनके साथियो को थोड़ा शक हुआ। जिसके बाद अजय के साथी उसके घर पहुचे तो घर के अंदर शव देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी पहुचे। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।