80 Kilo Python Viral Video: छत फाड़कर कमरे मे रखे सोफे पर गिरा 80 किलो का अजगर,घरवाले रह गए सन्न,वीडियो वायरल

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मलेशिया वो लाइन तो आपने जरूर सुनी होगी छप्पर फाड़के। लेकिन ये लाइन आज बिलकुल सही साबित होती नजर आ रही है। मलेशिया से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तीन मीटर से अधिक लंबा एक अजगर छत फाड़कर सीधे कमरे मे रखे सोफे पर आ गिरा। जिसके बाद सोफे पर बैठै लोग जोर — जोर से चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागने लगे। ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। बता दे कि, ये घटना मलेशिया के कामुनटिंग स्थित कम्पुंग ड्यू में रहने वाले परिवार के साथ घटी है। जिस कारण से परिवार दहशत मे आ गया है। बता दे कि, वायरल वीडियो मे साफ दिखाई दिया है कि,एक परिवार के कुछ लोग सोफे पर बैठक आराम से टी0वी0 देख रहे थे। लेकिन अचानक उने उपर छत फाड़कर 80 किलो का भार भरख़म अजगर गिर पड़। अचगर के अचानक सोफे पर गिरने से परिवार के लोग जोर— जोर से चिल्लाने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजगर पास के ही आम के पेड़ के बगीचे से भटककर घर की छप पर आया था । दिल दहला देने वाली यह घटना 22 नवंबर को रात 8 बजे हुई। परिवार ने तुरंत फोन करके रेस्क्यू टीम को फौरन बुलाया। टीम मौके पर पहुंची और अजगर को काबू में कर लिया और उसे नेशनल पार्क मे ले जाकर छोड़ दिया।अजगर को दबोचने के लिए रेस्क्यू टीम को लिविंग रूम की सीलिंग का एक हिस्सा तोड़ना पड़ा था।