उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज के फर्स्टईयर के बच्चों के साथ जमकर मारपीट की गई है। इंटर कॉलेज के बच्चे ने बताया कि, बुधवार सुबह स्कूल जा रहे थे तभी अचानक से स्कूल के बाहर दो गुटों में कहां सुनी हो गई। जिसको लेकर दूसरे गुट का युवक खेड़ा गांव के 25 लोगों का गुट बनकर आया और स्टूडेंट को कॉलेज के बाहर से उठा ले गए। धारदार हथियार से मारा पीटा जिससे इन छात्रो के सिर पर चाकू के निशान लग गए हैं। किसी तरह से बच्चों वहां से अपनी जान बचाकर भागे। इसके बाद इटौंजा थाने पर लिखित शिकायत दी।
पीडित के भाई के मुताबिक,
बता दे कि,घायल हुए छात्रो मे से एक छात्र के भाई का आरोप है कि, उनका भाई कॉलेज मे प्रार्थना के समय लाइन मे लगा हुआ था। हल्की सी धक्का मुक्की के चक्कर मे दूसरे छात्रो ने कालर पकड़ लिया। इसके बाद क्लास मे दोनो छात्रो के बीच लडाई झगड़ा हो गया। इसके बाद दूसरे छात्रो ने फोन करके बाहर के लड़को को भी बुला लिया। फोन करने के तुरंत बाद ही खेड़ा गांव से 8 से 10 लड़के कॉलेज के बाहर आ धमके और पीडित छात्र के साथ ही उसके दोस्तो को वहां से उठा ले गए। फिर धारदार चाकू से पीडित छात्र और उसके दोस्तो पर हमला कर दिया गया। पीडित के भाई का आरोप है कि, उनमे से कुछ के पास कट्टा भी था। टोटल 25 लोगो का एक गुट था। पीडित के भाई का आरोप है कि, जब उन्हे घटना की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे लेकिन दबंगो ने उन पर भी हमला कर दिया। वो किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागे और इटौजा थाने पर घटना की शिकायत की। लेकिन पुलिस को घटना स्थल पर कोई नही मिला।