उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली संसद हमले की आज 23वीं बरसी है। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी,अमित शाह, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और अन्य मंत्रियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। 13 दिसंबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने संसद पर हमला कर दिया था। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।
शहीदों को पेश की गई ख़िराज-ए-अक़ीदत
शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद हमले के शहीदों को याद किया और सभी ने कुछ पल मौन रखकर उन्हें ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश की। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा आज यह सदन और देश 13 दिसंबर, 2001 की उस दुखद घटना को सहानुभूति की गहरी भावना के साथ याद कर रहा है। जब कुछ दहशतगर्दों ने भारत की संसद पर हमला किया गया था। लेकिन संसद की सुरक्षा में तैनात हमारे सुरक्षा बलों ने अपनी साहस और वीरता का परिचय देते हुए हमले को मार भगाया था।