Lucknow Breaking News :नोएडा की यमुना ऑथोरिटी में भारी घपलेबाजी, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार को जमकर फटकारा

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ नोएडा की यमुना ऑथोरिटी में घपलेबाजी को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट का कहना है कि, तब तक मामले पर आदेश का पालन नहीं किया जा रहा। तब तक CBI जांच के आदेश हो सकते हैं। बता दे कि,यमुना ऑथरिटी में बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में लगातार घपलेबाजी का मामला सामने आ रहा है। प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर पर आरोप है कि, उन्होंने मनमर्जी के आधार बिल्डर्स के प्रोजेक्ट को रद्द किया और जिसमें सहूलियत दिखी उसको मंजूरी दी।

पर्सनल एफिडेविट के माध्यम से हाइकोर्ट ने यमुना ऑथरिटी की घोटालेबाजी पकड़ी

एक ही दिन में प्रमुख सचिव ने सिमिलर नेचर के तीन मामलों में अलग अलग तरह के आदेश दिए थे। किसी को रद्द किया तो किसी को मंजूरी दी।हाइकोर्ट ने इस घपलेबाजी को फाइल्स में पकड़ लिया है।जस्टिस पंकज भाटिया ने यूपी सरकार के वकील से कहा कि,प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर पर सरकार कार्रवाई करे अन्यथा सोमवार को CBI जांच के आदेश होंगे।

सोमवार को जस्टिस पंकज भाटिया की कोर्ट में इस लैंड स्कैंडल की दोबारा सुनवाई

यूपी के इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट विभाग में नोएडा की तीनों आथिरिटी की सुनवाई होती है। इसी सुनवाई में शासन स्तर पर बिल्डर्स के साथ डीलिंग होती है। अब सोमवार को जस्टिस पंकज भाटिया की कोर्ट में इस लैंड स्कैंडल की दोबारा सुनवाई होगी। अनिल सागर प्रमुख सचिव के साथ —दसाथ यमुना ऑथरिटी के चेयरमैन भी हैं।