Lucknow Bsd Dead Body of Missing Person Found News : गुमशुदगी के सातवें दिन पीयूष उर्फ मानू का शव मिलने से मचा हडकंप, लखनऊ के बीकेटी का मामला

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ:बख्शी का तालाब क्षेत्र के हाजिपुर गांव निवासी पीयूष उर्फ मानू का शव विश्रामपुर गांव के एक निर्माणाधीन रॉ हाउस के अंदर मिलने से हडकंप मचा गया है। परिजन शव को ही रखकर जमकर हंगामा काट रहे है। परिजनो का आरोप है कि,उनके बेटे की हत्या के बाद शव को आरोपी यहां छुपा कर फरार हो गए। मौके पर बीकेटी थाने के साथ ही कई अन्य थानो की फोर्स भी मौजूद है। पुलिस लगातार परिजनो को समझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन परिजन शव को पास्टमार्टम के लिए नही जाने दे रहे है।

गुमशुदगी के सातवें दिन मिला शव

बता दे कि,पीयूष अपने गांव हाजिपुर से बीते 12 दिसंबर की शाम अचानक कही लापता हो गया था। परिजनो ने बीकेटी थाने मे पीयूष के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन करीब एक सप्ताह तक पुलिस को पीयूष का कुछ अता- पता नही चला और अचानक गुरूवार को ,पीयूष का शव मिलने से हड़कप मचा है। परिजन लगाातर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।