Lucknow Protest News  : गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका इस्तीफे की मांग कर रहे सपा कार्यकर्ता

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे और लविवि के गेट न01के पास सपा कार्यकर्ता और समर्थक छात्र गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक इस्तीफे की मांग कर रहे है। पुलिस इन छात्रो और कयार्य कार्यकर्ताओ को जब रोकने का प्रयास करने लगी तब उपद्रवी छात्र और कार्यकर्ता अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मजबूरन पुलिस छात्रो को हिरासत में लिई। जिसके बाद उनके साथी छात्र उनको छोड़ने की मांग करने लगे। जिसके बाद मजबूरन पुलिस को एक्शन लेना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि,बीते दिनो राज्य सभा मे संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर एक टिप्पणी की थी । लेकिन विपक्ष ने इसे तोड़मरोड़ कर दिखाना शुरू कर दिया है। इतना ही नही विपक्ष के कार्यकर्ता अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी कर रहे है।

क्या कहा था शाह ने?

बता दे कि,चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि, आज कल एक फैशन सा चल रहा है। अंबेडकर, अंबेडकर ,अंबेडकर अगर इतना नाम भगवान का जपा जाये तो सात जन्मो तक स्वर्ग की प्राप्ती हो सकती है। लेकिन बता दे कि, ये उनकी पूरी चर्चा दौरान कही गई बातो मे से महज 19 सैकेड का ही वीडियो है। जिसे विपक्ष फूल टॉस गेंद की तरह स्तेमाल कर रहा है।